अभिप्रेरणा ओर अभिप्रेरक || मनोविज्ञान

दोस्तो आज हम मनोविज्ञान के अंतर्गत अभिप्रेरणा ओर अभिप्रेरक के बारें में महत्त्वपूर्ण प्रश्न पढेंगे जो कि परीक्षा के लिए उपयोगी है

अभिप्रेरणा ओर अभिप्रेरक

निम्नलिखित में से कौनसा कारक गणित विषय मे प्रतिभाशाली विद्यार्थी को प्रभावित करता है
1 बाह्य अभिप्रेरणा
2 समायोजन का स्तर
3 दृढ़ता✅
4 सहोदर प्रतिद्वंद्विता
2 अभिप्रेरणा का स्तर है
1 उच्च जब कार्य कठिन हो ।✅
2 उच्च जब कार्य सामान्य प्रकृति का हो ।
3 निम्न जब कार्य कठिन हो ।
4 निम्न जब कार्य रुचिकर हो ।
3 निम्नलिखित में से कौनसा प्राकृतिक अभिप्रेरणा का उदाहरण नही है
1 प्यास
2 प्रतिष्ठा✅
3 सुरक्षा
4 भूख
4 निम्नलिखित में से कौनसी प्रेरणा की विधि नही है
1 रुचि उत्पन्न करना
2 प्रतियोगीता की भावना उत्पन्न करना
3 प्रशंसा करना
4 व्यवहार में परिवर्तन करना✅
5प्रेरणा-प्रबलन-ह्यस सिद्धान्त के प्रदाता है
1 हल✅
2 फ्रायड
3 मैस्लो
4 इनमे से कोई नहीं
6  निम्नलिखित में से कौनसा अभिप्रेरक का उदाहरण है
1 दाँत का दर्द
2 उच्च कोटि का गायक बनने की इच्छा✅
3 दोपहर के भोजन के बाद सोने की आदत
4 काल करे से आज और आज करे सौ अब यह आदत
7 निम्न में से कौनसा जन्मजात प्रेरक है
1 भूख, प्यास, दर्द✅
2 भूख, उत्सुकता, सर्जनात्मकता
3 भूख, प्यास, काम
4 भूख, प्यास उत्सुकता
8 निम्नलिखित में से कौनसा जन्मजात प्रेरक नही है
1 नींद
2 भूख
3 प्यास
4 आदत✅
9 मैस्लो ने कितनी मूल आवश्यकताएँ बताई है
1 11
2 18
3 5✅
4 16
10 निम्न के अभाव में प्रेरणा की प्रकिया आरंभ नही हो सकती है
1 पुनर्बलन
2 आवश्यकता✅
3 दण्ड
4 पुरस्कार
11 जब शिशुओं में लंबे समय तक आवश्यकताओ की पूर्ति नही की जाती है, तब निम्न भावना का विकास होता है
1 अविश्वास✅
2 भ्रम
3 हीनता
4 ठहराव
12 प्रेरणा शब्द का मनोवैज्ञानिक अर्थ है
1 सजीव प्रयास
2 प्रतिक्रिया✅
3 आंतरिक उत्तेजना
4 कोई नही
13 भूख है
1 आवश्यकता
2 अन्तरनोद✅
3 प्रेरण
4 उद्देश्य
14 किसी एक व्यक्ति को सामाजिक द्र्ष्टि से स्वीकृत कार्य करने हेरु कौनसी एक प्रेरणा देता है
1 उपलब्धि प्रेरक
2 आक्रोश प्रेरक
3 शक्ति प्रेरक
4 स्वीकृति प्रेरक✅

15 “अभिप्रेरणा से तात्पर्य छात्र की आंतरिक शक्ति को जाग्रत करना है” यह कथन है
1 वेलेंटाइन
2 गिलफोर्ड✅
3 पियाजे
4 स्किनर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top