आइये वर्ण विचार जानें -हिंदी व्याकरण

आइये वर्ण विचार जानें

 

हिन्दी को 14 सितम्बर 1949 ई. में राष्ट्रीय भाषा का दर्जा मिला और इसकी याद में हिन्दी दिवस इसी दिन मनाया जाता है। उसी दिन अन्य 11 भाषा भी सविधान सभा में स्वीकार की गई थी । हिन्दी की मूल भाषा संस्कृत को माना गया है । हिन्दी देवनागरी लिपि मेंलिखी जाती है
🔻 भाषा वह साधन है जिसके माध्यम से हम सोचते है और अपने भावों/विचारो को व्यक्त करते है”

वर्ण-विचार:

➡ किसी भाषा के व्याकरण ग्रन्थ में इन तीन तत्वों की विशेष एंव आवश्यक रूप से चर्चा/ विवेचना की जाती है ।
(1) वर्ण
(2) शब्द
(3) वाक्य

हिन्दी में 44 वर्ण होते है, जिन्हें दो भागो में बाँटा गया है ।

स्वर और व्यंजन

स्वर- ऐसी ध्वनियाँ जिनका उच्चारण करने में अन्य किसी ध्वनि की सहायता की आवश्यकता नही होती, उन्हें स्वर कहते है । स्वर 11 होते है।

अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, ऋ

🔻 इन्हें दो भागो में बाँटा जा सकता है ।
हस्व् एंव दीर्घ ।

🔻 जिन स्वरो के उच्चारण में अपेक्षाकृत कम समय लगे, उन्हें हस्व स्वर एंव जिन स्वरो को बोलने में अधिक समय लगे उन्हें दीर्घ स्वर कहते है । इन्हे मात्रा द्वारा दर्शाया जाता है । ये दो स्वरो को मिला कर बनते है अतः इन्हें सयुक्त स्वर कहते है ।

आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ दीर्घ स्वर है ।

 व्यंजन- जो ध्वनियाँ स्वरो की सहायता से बोली जाती है, उन्हें व्यंजन कहते हे । जब हम क बोलते है तब उसमे क् + अ मिला होता है । इस प्रकार हर व्यंजन स्वर की सहायता से ही बोला जाता है । इन्हें पाँच वर्गो तथा स्पर्श, अन्तस्थ एंव ऊष्ण व्यजनो में बाँटा जा सकता है ।

स्पर्श –
*क वर्ग*__ क्, ख्, ग्, घ्, (ङ्)
*च वर्ग*__ च्, छ्, ज्, झ् (ञ)
*ट वर्ग*__ ट्, ठ, ड्, ढ़् (ण्)
*त वर्ग*__ त्, थ, द् , ध् (न्)
*प वर्ग*__ प्, फ्, ब्, भ् (म्)

*अन्तस्थ*__ य, र, ल, व,
*उष्म*__ श्, ष, स्, ह्

*संयुक्ताक्षर*__
क्ष___ क् + ष्
त्र___ त् + र्
ज्ञ___ ज् + ञ
और श्र___ श् + र्

आइये वर्ण विचार जानें

हिन्दी वर्णमाला में 11 स्वर और 33 व्यंजन है कुल 44 वर्ण है तथा 4 संयुक्ताक्षर है ।

 व्यंजनो का उच्चारण

*क वर्ग*__ क्, ख्, ग्, घ्, (ङ्)

*कण्ठ से उच्चारित वर्ण*

*च वर्ग*__ च्, छ्, ज्, झ् (ञ)

*तालु से उच्चारित वर्ण*

*ट वर्ग*__ ट्, ठ, ड्, ढ़् (ण्)

*मूर्द्धा  से उच्चारित वर्ण*

*त वर्ग*__ त्, थ, द् , ध् (न्)

*दंत्य से उच्चारित वर्ण*

*प वर्ग*__ प्, फ्, ब्, भ् (म्)

*ओष्ठ से उच्चारित वर्ण*

इन्हें आठ भागों में बाँटा गया है-

🔻 *1- स्पर्श* __ क, ख, ग, घ, ट, ठ, ड, ढ, त, थ, द, ध, प, फ, ब, भ

🔻 *2- स्पर्श संघर्षी*- च, छ, ज, झ

🔻 *3- संघर्षी*- फ, श, ह, ज, ष

🔻 *4- अनुनासिक*- ङ, ञ, ण, न, म

🔻 *5- पार्श्विक*- ल

🔻 *6- प्रकम्पित*- र

🔻 *7- उत्क्षिप्त*- ङ, ढ़

🔻 *8- अर्द्धस्वर*- य, व

➡ बाह्य प्रयत्न के आधार पर सम्पूर्ण व्यंजनो को दो भागों में विभाजित किया जाता है

🔹 अल्पप्राण
🔹 महाप्राण

🔻 जिन वर्णों का उच्चारण करते समय मुख से निकलने वाले श्वास की मात्रा अल्प रहती है वह अल्पप्राण कहलाता है।
➡ प्रत्येक वर्ण समूह का पहला, तीसरा,पाँचवा वर्ण “अल्पप्राण” होता है

🔻 जिन वर्णों का उच्चारण करते समय मुख से निकलने वाले श्वास की मात्रा अधिक रहती है वह “महाप्राण” कहलाता है।
➡ प्रत्येक वर्ण समूह का दुसरा, चौथा, तथा सभी उष्ण वर्ण *”महाप्राण”* है

स्वर तन्त्रियो के आधार पर

🔻घोष/सघोष- नाद या गूंज, जिन वर्णों का उच्चारण करते समय गूंज (स्वर तंत्र में कंपन) होती है ।
➡सभी स्वर घोष होते है और इन की संख्या कुल 30 होती है।
➡क वर्ग, च वर्ग, आदि वर्गो के अन्तिम तीन वर्ण* *ग्,घ्,ङ,ज्,झ्,ज्,ञ आदि तथा य्,र्,ल्,व्,ह् घोष वर्ण है।

🔻 अघोष- इन वर्णों के उच्चारण में प्राणवायु में कम्पन नही होती हे अतः कोई गुंजन होने से ये अघोष वर्ण होते है ।

कुल संख्या- 13*
*सभी वर्गो के पहले और दूसरे वर्ण क्,ख्,च्,छ्,श,ष्,स् आदि सभी वर्ण अघोष है*

🔻 अनुनासिक- नाक का सहयोग रहता है जैसे- अँ, ऑ, ई, ऊँ आदि

➡ कुछ महत्व्पूर्ण बाते ⬅
*स्वराघात* तथा *बलाघात* का सम्बन्ध शब्दों के उच्चारण के समय वर्ण पर पड़ता है । इसके द्वारा शब्दों को समझने की चेतना सामने आती है । शब्दों का उच्चारण करते हुए किसी वर्ण पर अधिक बल दिया जाता है, उसे “स्वराघात” कहते है । यह बल स्वर पर अधिक होने के कारण *”स्वराघात”* कहलाता है । *”बलाघात”* का प्रभाव वर्णों के बदले शब्दों पर पड़ता है । बलाघात विशेषण के समान अर्थ का निवारण तथा परिवर्तन में सहायता प्रदान करता है ।

“अनुतान” उच्चारण के आरोह-अवरोह को *”अनुतान”* कहते है ।

ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓

समास क्या होता है ?

परीक्षा में आने वाले मुहावरे 

सर्वनाम व उसके भेद 

महत्वपूर्ण विलोम शब्द देखें 

विराम चिन्ह क्या है ?

परीक्षा में आने वाले ही शब्द युग्म ही पढ़ें 

पर्यायवाची शब्द 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top