Nagari Pracharini Sabha || नागरी प्रचारिणी सभा

दोस्तो आज की पोस्ट में हम नागरी प्रचारिणी सभा(Nagari Pracharini Sabha) की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे ,आप अच्छे से इसे पढ़ें |

नागरी प्रचारिणी सभा(Nagari Pracharini Sabha)

⇒ इसकी स्थापना 1893 ई. में काशी में निम्न तीन विद्वानों के प्रयासों से हुई थी –

  • रामनारायण मिश्र
  • डाॅ. श्यामसुन्दर दास
  • शिवकुमार सिंह

ट्रिक सूत्र – ’राम-श्याम-शिव’

⇒ वास्तविक गठन तिथि -16 जुलाई, 1893 ई.

⇔ प्रथम अध्यक्ष – राधाकृष्णदास

⇒ इस सभा द्वारा मूल्यवान हिन्दी ग्रंथों का प्रकाशन किया जाता था।

⇔ इस सभा द्वारा हस्तलिखित हिन्दी ग्रन्थों की खोज का कार्य किया गया था, जिसके अध्यक्ष निम्नानुसार रहे थे –

1. बाबू श्यामसुंदर दास -1900 ई. से 1908 ई. तक
2. श्याम बिहारी मिश्र व शुकदेव बिहारी मिश्र-1908 ई. से 1916 ई. तक

⇒ इस सभा द्वारा 1896 ई. में काशी से ’नागरी प्रचारिणी’ नामक एक त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन भी शुरू किया गया था, जिसमें अनेक शोधपरक लेख छपा करते थे।
⇒ इस सभा द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 1910 ई. में ’हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग’ की स्थापना भी की गई थी।

⇔वाराणसी में इसकी स्थापना में ’मदनमोहन मालवीय’ व पुरुषोत्तमदास टंडन का अपूर्व योगदान रहा था।

हिन्दी साहित्य सम्मेलन,प्रयाग के प्रथम अध्यक्ष-मदनमोहन मालवीय

हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्राण– पुरुषोत्तमदास टंडन

⇒ इसके बाद हिन्दी साहित्य की समृद्धि का काम सभा ने अपने हाथ में रखा एवं प्रचार-प्रसार का काम इस सम्मेलन को सौंप दिया गया।

दोस्तो आज की जानकारी आपको कैसे लगी ,नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें और पोस्ट को शेयर जरुर करें |

2 thoughts on “Nagari Pracharini Sabha || नागरी प्रचारिणी सभा”

  1. जवाहर लाल सिंहा

    बहुत उपयोगी जानकारी सर जी

  2. डॉ आर बी भण्डारकर

    उपयोगी जानकारी।धन्यवाद।

    सम्भव हो तो,नागरी प्रचारिणी सभा का ईमेल देने का कष्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top