Months Name in Hindi and English – 12 Month Name List

आज के आर्टिकल में हम महीनों के नाम (Months Name In Hindi and English) ,12 महीनों के नाम( Hindi Months Name), हिंदू केलेंडर के अनुसार से 12 महीनों के क्या नाम हैं। 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानेंगे।

Months Name in Hindi and English

hindi months name

दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि समय के विभाजन के लिए इसे महीनों व वर्षों में बाँटा गया है। ज्यादातर लोग महीनों के नाम भी भूल जाते है। बच्चे ज्यादातर इसमें ज्यादा कंफ्यूज होते है। बच्चे इसके बारे में नही जानते हैं कि एक साल में कितने महीनें होते हैं। हालाँकि विद्यालय में छोटी कक्षाओं से ही महीनो के नाम सीखाना शुरु कर दिया जाता है।

आज के आर्टिकल में हम आपको अंग्रेजी कैलेंडर और हिंदू कैलेंडर दोनों के अनुसार अलग -अलग वर्ष के 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बताएँगे और हिंदी कैलेंडर के महीनों के नाम भी जानेंगे।

महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – 12 month name

Month No.Month Name In EnglishMonth Name Hindi
1.JANUARYजनवरी
2.FEBRUARYफरवरी
3.MARCHमार्च
4.APRILअप्रैल
5.MAYमई
6.JUNEजून
7.JULYजुलाई
8.AUGUSTअगस्त
9.SEPTEMBERसितम्बर
10.OCTOBERअक्टूबर
11.NOVEMBERनवम्बर
12.DECEMBERदिसम्बर

 

months name in hindi

Months Name With Number Of Day

जनवरीJANUARY31 Days
फरवरीFEBRUARY28 (Leap Years 29 Days )
मार्चMARCH31 Days
अप्रैलAPRIL30 Days
मईMAY31 Days
जूनJUNE30 Days
जुलाईJULY31 Days
अगस्तAUGUST31 Days
सितम्बरSEPTEMBER30 Days
अक्टूबरOCTOBER31 Days
नवम्बरNOVEMBER30 Days
दिसम्बरDECEMBER31 Days

हिंदी महीनों के नाम – Months Name in Hindi

अब हम भारतीय पंचांग के हिन्दी महीनों (hindi month) के बारे में बात करेंगे। पूरी दुनिया में रहने वाले करोड़ों हिन्दू अपने सभी धार्मिक कार्य और पर्व त्योहार इन्हीं पंचांगों द्वारा निर्धारित तिथियों और महीनों के आधार पर ही मनातें है।
हमने इस आर्टिकल में हिंदी महीनों(Hindu Calendar Months) के नाम अच्छे से समझाएं है ,हम आशा करतें है कि आप इसे अच्छे से समझ पाओगे।

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष में 12 महीने होते हैं। हर महीने में 2 पक्ष होते हैं। दोनों पक्षों में पंद्रह – पंद्रह(15 -15 )दिन के होते हैं।

  • कृष्ण पक्ष
  • शुक्ल पक्ष

हिन्दू धर्म के अनुसार हिंदी वर्ष की शुरुवात चैत्र मास से होती हैं ,जो कि अंग्रेजी कैलंडर के अनुसार मार्च – अप्रैल में पड़ता है।

 

month name

ध्यान देवें

हिंदी महीना (Hindi Mahina) और ग्रेगोरियन/अंग्रेजी कैलेंडर के महीने एक साथ नहीं चलते हैं। इस गणना में एक हिंदी महीना अंग्रेजी के दो क्रमिक महीनों में किसी एक में ज्यादा या किसी में कम में बटें हुए होते हैं ।

चैत्रमार्च-अप्रैल
वैशाखअप्रैल-मई
ज्येष्ठमई-जून
आषाढ़जून-जुलाई
श्रावनजुलाई-अगस्त
भाद्रपदअगस्त-सितम्बर
आश्विनसितम्बर-अक्टूबर
कार्तिकअक्टूबर-नवम्बर
मार्गशीर्षनवम्बर-दिसम्बर
पौषदिसम्बर-जनवरी
माघजनवरी-फरवरी
फाल्गुनफरवरी-मार्च

Calculation – 

आज के अर्टिकल में आपको हिंदी और अंग्रेजी में 12 महीनों के नाम(Months Name in Hindi and English) की जानकारी प्रदान की गई है। हम आशा करतें है कि आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ।आप इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में अपना msg लिख सकतें है।

50 colours name in english and hindi

Months Name in Hindi and English

Birds Name in Hindi and English

months name in hindi,month name,hindi months name,hindi months,12 months name in hindi,12 month name,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top