• Home
  • PDF Notes
  • Videos
  • रीतिकाल
  • आधुनिक काल
  • साहित्य ट्रिक्स
  • आर्टिकल

हिंदी साहित्य चैनल

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
  • Home
  • PDF NOTES
  • VIDEOS
  • कहानियाँ
  • व्याकरण
  • रीतिकाल
  • हिंदी लेखक
  • कविताएँ
  • Web Stories

Subhadra Kumari Chauhan – सुभद्रा कुमारी चौहान – जीवन परिचय

Author: केवल कृष्ण घोड़ेला | On:23rd Jun, 2022| Comments: 0

Tweet
Share
Pin
Share
0 Shares

आज के आर्टिकल में हम हिंदी साहित्य के चर्चित कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) के जीवन परिचय को पढेंगे ,आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें। सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय ,जयंती ,की जीवनी ,इतिहास ,कहानी ,कविताएँ ,बेटा ,पति ,अवार्ड – Subhadra Kumari Chauhan Biography In Hindi, history, Rachnaye, Short Stories, Death, Awards In Hindi, Age, Height, son, Husband ,Caste, family ,Career, award, poems in hindi

Subhadra Kumari Chauhan

Subhadra Kumari Chauhan
Subhadra Kumari Chauhan

सुभद्रा कुमारी चौहान

Table of Contents

  • सुभद्रा कुमारी चौहान
  • सुभद्रा कुमारी चौहान का प्रारंभिक जीवन – Subhadra Kumari Chauhan Early life
  • सुभद्रा कुमारी चौहान की शिक्षा – Subhadra Kumari Chauhan Education
  • सुभद्रा कुमारी चौहान का परिवार – Subhadra Kumari Chauhan Family
  • सुभद्रा कुमारी चौहान और असहयोग आंदोलन
  • प्रमुख रचनाएँ-
  • प्रसिद्ध कविताएँ-
  • कहानी संग्रह
  • सम्मान और पुरस्कार
  • विशेष तथ्य(परीक्षोपयोगी)
  • प्रमुख पंक्तियाँ
  • Subhadra Kumari Chauhan in Hindi
  • झांसी की रानी ( सुभद्राकुमारी चौहान)
  • Poem of Subhadra Kumari Chauhan in Hindi
  • झांसी की रानी
  • जलियाँवाला बाग में बसंत (सुभद्राकुमारी चौहान)
  • FAQ
    • 1. सुभद्रा कुमारी चौहान कौन थी ?
    • 2.सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ ?
    • 3.सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन कब हुआ ?
    • 4.सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का क्या नाम था ?
    • 5.सुभद्रा कुमारी चौहान की सबसे चर्चित कविता कौन सी है ?
  • महत्त्वपूर्ण लिंक
नामसुभद्रा कुमारी चौहान
जन्म16 अगस्त, 1904 ई
निधन15 जनवरी, 1948 ई
जन्म स्थाननिहालपुर, इलाहाबाद(उत्तर प्रदेश)
चर्चितझाँसी की रानी कविता के कारण
उम्र43 वर्ष (निधन के समय)
शिक्षानौवीं कक्षा तक
स्कूलक्रॉस्थवेट गर्ल्स स्कूल
प्रसिद्ध रचनाएंझाँसी की रानी, मुकुल, त्रिधारा
पेशाकवयित्री
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
धर्महिन्दू
नागरिकताभारतीय

सुभद्रा कुमारी चौहान का प्रारंभिक जीवन – Subhadra Kumari Chauhan Early life

इनका जन्म 16 अगस्त, 1904 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के निहालपुर गाँव में एक अच्छे खासे परिवार में हुआ था । इनके परिवार का पेशा जमींदारी से जुड़ा था। इनके पिता दिलीप चौहान एक सम्पन्न जमींदार थे।

इनका शुरूआती जीवन प्रयाग में व्यतीत हुआ। इन्हें बचपन से ही हिंदी साहित्य की कविताये पढ़ने लिखने में अच्छा लगता था। सुभद्रा की सबसे अच्छी दोस्त महादेवी वर्मा थी, जो एक प्रसिद्द कवयित्री थीं।

सुभद्रा कुमारी चौहान की शिक्षा – Subhadra Kumari Chauhan Education

इन्होने शुरूआती शिक्षा इलाहाबाद के क्रॉस्थवेट गर्ल्स स्कूल में प्राप्त की । 1919 में इन्होने मिडिल स्कूल की परीक्षा उतीर्ण की।

सुभद्रा कुमारी चौहान का परिवार – Subhadra Kumari Chauhan Family

पिता का नामठाकुर रामनाथ सिंह
पति का नामठाकुर लक्ष्मण सिंह
बेटों के नामअजय चौहान, विजय चौहान और अशोक चौहान
बेटियों का नामसुधा चौहान और ममता चौहान
नोट : इनकी बेटी सुधा चौहान भी एक साहित्यकार है।

सुभद्रा कुमारी चौहान और असहयोग आंदोलन

1921 में सुभद्रा कुमारी चौहान और उनके पति लक्ष्मण सिंह चौहान महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन में कूद पड़े। सुभद्रा मित्रता संग्राम में सत्याग्रह में गिरफ्तार होने वाली पहली महिला थी। सुभद्रा कुमारी चौहान को आंदोलनों के दौरान 1923 और 1942 में जेल भी जाना पड़ा।

प्रमुख रचनाएँ-

  • मुकुल- 1931 ई.
  • त्रिधारा-1930 ई.
  • नक्षत्र
  • सभा का खेल

प्रसिद्ध कविताएँ-

1. झांसी की रानी (सर्वप्रसिद्ध कविता)
2. जलियाँवाला बाग में वसंत
3. झंडे की इज्जत में
4. स्वदेश के प्रति

5. वीरों का कैसा हो बसंत

6. राखी की चुनौती

कहानी संग्रह

  • बिखरे मोती (1932 ई.)
  • उन्मादिनी (1934 ई.)
  • सीधे-सादे चित्र (1947)

सम्मान और पुरस्कार

  • हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ओर से इन्हें सेक्सरिया पुरस्कार दिया गया। ’मुकुल’ (1931) एवं ’बिखरे मोती’ (1932) रचना के लिए।
  • इनके नाम पर भारतीय डाक ने 25 पैसे की टिकट 1976 में जारी की गयी।
  • इंडियन नेवी का नामकरण भी इनके नाम पर किया गया।

सुभद्रा कुमारी चौहान डाक टिकट

विशेष तथ्य(परीक्षोपयोगी)

  • ’झाँसी की रानी’ इनकी अमर रचना है।
  • इनकी कविताओं में ’वात्सल्य-सुख’ की कामना दृष्टिगोचर होती है।
  • यदि निराला जी की ’सरोज स्मृति’ कविता को छोङ दिया जाये तो पारिवारिक संबंधों को लेकर कविता लिखने का सर्वप्रथम प्रयास सुभद्रा कुमारी चौहान के द्वारा ही किया हुआ माना जाता है।
  • इनकी मृत्यु एक मोटर-वाहन दुर्घटना में अल्पायु (मात्र 43 वर्ष) में ही हो गयी थी।
  • डाॅ. गणपति चन्द्र गुप्त ने इनको ’राष्ट्रीयता एवं मानवता के उदात्त एवं कोमल स्वरों को झंकृत करने वाली कवयित्री कहा’ कहा है।
  • इन्होंने अपनी पहली कविता मात्र 09 वर्ष की अल्पायु में ’नीम’ नाम से लिखी थी।
  • 28 अप्रैल, 2006 में उनकी राष्ट्र प्रेम की भावना के सम्मान में ’भारतीय तटरक्षक सेना’ ने अपने बेड़े के नवीन जहाज का नाम ’सुभद्रा कुमारी चौहान’ रखा।
  • सुभद्रा कुमारी चौहान के चितौड़ की महारानी पद्मिनी, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई तथा गांधी जी उनके आदर्श रहे है।

प्रमुख पंक्तियाँ

🔷सिंहासन हिल उठे राजवंशों में भृकुटी तानी थी,
बढ़े भारत में भी आई फिर से नयी जवानी थी।
खूब लङी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।
🔷यह कदंब का पेङ अगर माँ होता यमुना तीर
मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे।

🔷’’स्त्री के हृदय को पहचानों और उसे चारों और फैलने दो यह न भूलो कि उसका अपना एक व्यक्तित्व हैं।’’

🔷’’वीणा बज सी पड़ी खुल गए नेत्र और कुल आया ध्यान
मुड़ने की थी देर मिल गया, उत्सव का प्यारा सम्मान’’

Subhadra Kumari Chauhan in Hindi

झांसी की रानी ( सुभद्राकुमारी चौहान)

Poem of Subhadra Kumari Chauhan in Hindi

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में भी आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।

चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।

कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।

वीर शिवाजी की गाथायें उसको याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवाड़।

महाराष्ट्र-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाई झाँसी में,
सुघट बुंदेलों की विरुदावलि-सी वह आयी थी झांसी में।

चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव को मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजियाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई, हाय! विधि को भी नहीं दया आई।

निसंतान मरे राजाजी रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हरषाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।

अश्रुपूर्ण रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

झांसी की रानी

अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे, अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।

रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

छिनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
कैद पेशवा था बिठूर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा,कर्नाटक की कौन बिसात?
जब कि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात।

बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

रानी रोयीं रनिवासों में, बेगम ग़म से थीं बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
‘नागपुर के ज़ेवर ले लो लखनऊ के लो नौलख हार’।

यों परदे की इज़्ज़त परदेशी के हाथ बिकानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मन में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चण्डी का कर दिया प्रकट आहवान।

हुआ यज्ञ प्रारम्भ उन्हें तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपुर,पटना ने भारी धूम मचाई थी,

जबलपुर, कोल्हापुर में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

इस स्वतंत्रता महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम।

लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो कुरबानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वाकर आ पहुँचा, आगे बढ़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुया द्वंद असमानों में।

ज़ख्मी होकर वाकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार।

अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

विजय मिली, पर अंग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुहँ की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
युद्ध श्रेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी।

पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किन्तु सामने नाला आया, था वह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये सवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार।

घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेइस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आयी बन स्वतंत्रता-नारी थी,

दिखा गई पथ, सिखा गई हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।

तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

 

जलियाँवाला बाग में बसंत (सुभद्राकुमारी चौहान)

यहाँ कोकिला नहीं, काग हैं, शोर मचाते,
काले काले कीट, भ्रमर का भ्रम उपजाते।

कलियाँ भी अधखिली, मिली हैं कंटक-कुल से,
वे पौधे, व पुष्प शुष्क हैं अथवा झुलसे।

परिमल-हीन पराग दाग सा बना पड़ा है,
हा! यह प्यारा बाग खून से सना पड़ा है।

ओ, प्रिय ऋतुराज! किन्तु धीरे से आना,
यह है शोक-स्थान यहाँ मत शोर मचाना।

वायु चले, पर मंद चाल से उसे चलाना,
दुःख की आहें संग उड़ा कर मत ले जाना।

कोकिल गावें, किन्तु राग रोने का गावें,
भ्रमर करें गुंजार कष्ट की कथा सुनावें।

लाना संग में पुष्प, न हों वे अधिक सजीले,
तो सुगंध भी मंद, ओस से कुछ कुछ गीले।

किन्तु न तुम उपहार भाव आ कर दिखलाना,
स्मृति में पूजा हेतु यहाँ थोड़े बिखराना।

कोमल बालक मरे यहाँ गोली खा कर,
कलियाँ उनके लिये गिराना थोड़ी ला कर।

आशाओं से भरे हृदय भी छिन्न हुए हैं,
अपने प्रिय परिवार देश से भिन्न हुए हैं।

कुछ कलियाँ अधखिली यहाँ इसलिए चढ़ाना,
कर के उनकी याद अश्रु के ओस बहाना।

तड़प तड़प कर वृद्ध मरे हैं गोली खा कर,
शुष्क पुष्प कुछ वहाँ गिरा देना तुम जा कर।

यह सब करना, किन्तु यहाँ मत शोर मचाना,
यह है शोक-स्थान बहुत धीरे से आना।

FAQ

1. सुभद्रा कुमारी चौहान कौन थी ?

उत्तर – सुभद्रा कुमारी चौहान हिंदी की चर्चित कवयित्री थी


2.सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ ?

उत्तर –  इनका जन्म 16 अगस्त, 1904 को निहालपुर, इलाहाबाद(उत्तर प्रदेश) में हुआ था ।


3.सुभद्रा कुमारी चौहान का निधन कब हुआ ?

उत्तर –  15 फरवरी,1948


4.सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का क्या नाम था ?

उत्तर –  ठाकुर लक्ष्मण सिंह चौहान


5.सुभद्रा कुमारी चौहान की सबसे चर्चित कविता कौन सी है ?

उत्तर –  झाँसी की रानी

महत्त्वपूर्ण लिंक

  • साहित्य के शानदार वीडियो यहाँ देखें 

🔷सूक्ष्म शिक्षण विधि    🔷 पत्र लेखन      🔷कारक 

🔹क्रिया    🔷प्रेमचंद कहानी सम्पूर्ण पीडीऍफ़    🔷प्रयोजना विधि 

🔷 सुमित्रानंदन जीवन परिचय    🔷मनोविज्ञान सिद्धांत

🔹रस के भेद  🔷हिंदी साहित्य पीडीऍफ़  🔷 समास(हिंदी व्याकरण) 

🔷शिक्षण कौशल  🔷लिंग (हिंदी व्याकरण)🔷  हिंदी मुहावरे 

🔹सूर्यकांत त्रिपाठी निराला  🔷कबीर जीवन परिचय  🔷हिंदी व्याकरण पीडीऍफ़    🔷 महादेवी वर्मा

Tweet
Share
Pin
Share
0 Shares
Previous Post
Next Post

Reader Interactions

ये भी पढ़ें

  • My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register

    My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register

  • First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF

    First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF

  • Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game

    Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Subscribe Us Now On Youtube

Search

सम्पूर्ण हिंदी साहित्य पीडीऍफ़ नोट्स और 5000 वस्तुनिष्ठ प्रश्न मात्र 100रु

सैकंड ग्रेड हिंदी कोर्स जॉइन करें

ट्विटर के नए सीईओ

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Recent Posts

  • द्वन्द्व समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dwand samas
  • द्विगु समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dvigu Samas
  • NTA UGC NET Hindi Paper 2022 – Download | यूजीसी नेट हिंदी हल प्रश्न पत्र
  • My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register
  • First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF
  • Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game
  • कर्मधारय समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Karmadharaya Samas
  • Rush Apk Download – Latest Version App, Login, Register
  • AJIO App Download – Latest Version Apk, Login, Register
  • अव्ययीभाव समास – परिभाषा, भेद और उदाहरण || Avyayibhav Samas

Categories

  • All Hindi Sahitya Old Paper
  • App Review
  • General Knowledge
  • Hindi Literature Pdf
  • hindi sahitya question
  • Motivational Stories
  • NET/JRF टेस्ट सीरीज़ पेपर
  • NTA (UGC) NET hindi Study Material
  • Uncategorized
  • आधुनिक काल साहित्य
  • आलोचना
  • उपन्यास
  • कवि लेखक परिचय
  • कविता
  • कहानी लेखन
  • काव्यशास्त्र
  • कृष्णकाव्य धारा
  • छायावाद
  • दलित साहित्य
  • नाटक
  • प्रयोगवाद
  • मनोविज्ञान महत्वपूर्ण
  • रामकाव्य धारा
  • रीतिकाल
  • रीतिकाल प्रश्नोत्तर सीरीज़
  • विलोम शब्द
  • व्याकरण
  • शब्दशक्ति
  • संतकाव्य धारा
  • संधि
  • समास
  • साहित्य पुरस्कार
  • सुफीकाव्य धारा
  • हालावाद
  • हिंदी डायरी
  • हिंदी पाठ प्रश्नोत्तर
  • हिंदी साहित्य
  • हिंदी साहित्य क्विज प्रश्नोतर
  • हिंदी साहित्य ट्रिक्स
  • हिन्दी एकांकी
  • हिन्दी जीवनियाँ
  • हिन्दी निबन्ध
  • हिन्दी रिपोर्ताज
  • हिन्दी शिक्षण विधियाँ
  • हिन्दी साहित्य आदिकाल

हमारा यूट्यूब चैनल देखें

Best Article

  • बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार
  • बेहतरीन हिंदी कहानियाँ
  • हिंदी वर्णमाला
  • हिंदी वर्णमाला चित्र सहित
  • मैथिलीशरण गुप्त
  • सुमित्रानंदन पन्त
  • महादेवी वर्मा
  • हरिवंशराय बच्चन
  • कबीरदास
  • तुलसीदास

Popular Posts

Net Jrf Hindi december 2019 Modal Test Paper उत्तरमाला सहित
आचार्य रामचंद्र शुक्ल || जीवन परिचय || Hindi Sahitya
तुलसीदास का जीवन परिचय || Tulsidas ka jeevan parichay
रामधारी सिंह दिनकर – Ramdhari Singh Dinkar || हिन्दी साहित्य
Ugc Net hindi answer key june 2019 || हल प्रश्न पत्र जून 2019
Sumitranandan pant || सुमित्रानंदन पंत कृतित्व
Suryakant Tripathi Nirala || सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

Footer

हिंदी व्याकरण

 वर्ण विचार
 संज्ञा
 सर्वनाम
 क्रिया
 वाक्य
 पर्यायवाची
 समास
 प्रत्यय
 संधि
 विशेषण
 विलोम शब्द
 काल
 विराम चिह्न
 उपसर्ग
 अव्यय
 कारक
 वाच्य
 शुद्ध वर्तनी
 रस
 अलंकार
 मुहावरे लोकोक्ति

कवि लेखक परिचय

 जयशंकर प्रसाद
 कबीर
 तुलसीदास
 सुमित्रानंदन पंत
 रामधारी सिंह दिनकर
 बिहारी
 महादेवी वर्मा
 देव
 मीराबाई
 बोधा
 आलम कवि
 धर्मवीर भारती
मतिराम
 रमणिका गुप्ता
 रामवृक्ष बेनीपुरी
 विष्णु प्रभाकर
 मन्नू भंडारी
 गजानन माधव मुक्तिबोध
 सुभद्रा कुमारी चौहान
 राहुल सांकृत्यायन
 कुंवर नारायण

कविता

 पथिक
 छाया मत छूना
 मेघ आए
 चन्द्रगहना से लौटती बेर
 पूजन
 कैदी और कोकिला
 यह दंतुरित मुस्कान
 कविता के बहाने
 बात सीधी थी पर
 कैमरे में बन्द अपाहिज
 भारत माता
 संध्या के बाद
 कार्नेलिया का गीत
 देवसेना का गीत
 भिक्षुक
 आत्मकथ्य
 बादल को घिरते देखा है
 गीत-फरोश
Copyright ©2020 HindiSahity.Com Sitemap Privacy Policy Disclaimer Contact Us