यदि आप स्टूडेंट है तो आप ने टीसी(TC Application in Hindi) के बारे में जरूर सुना होगा। TC की जरुरत अलग – अलग कारणों के चलते पड़ सकती है सामान्यतया एक विधालय से दुसरे विधालय में जाने के कारण TC की जरूरत पड़ती है जब आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं। नए विद्यालय वाले पिछले स्कूल से जारी TC अर्थात ट्रांसफर सर्टिफिकेट(Transfer Certificate) जमा करवाते है, तभी आपको नए विद्यालय में प्रवेश मिलता है। शायद आप TC का पूरा नाम जानते होंगे। TC को हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र(Transfer Certificate) के नाम से भी जाना जाता है। आज के आर्टिकल में हम टी.सी(TC Application in Hindi) के अलग – अलग फोर्मेट के बारे में बताएंगे। यहाँ से TC के अलग -अलग फॉर्मेट देखकर आप बड़ी ही आसानी से अपने स्थानांतरण के लिए एप्लीकेशन लिख सकेंगे। आप पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे लिखे – TC Application in Hindi
Table of Contents
शायद अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आज के आर्टिकल में हम विद्यालय या कॉलेज से TC कटवाने के लिए कैसे आवेदन करें? इसी के बारे में जानने वाले है सबसे पहले हम कुछ जरुरी बातें जान लेते है
TC का पूरा नाम क्या होता है?
स्थानांतरण प्रमाण पत्र(Transfer Certificate)
स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र – TC Application in Hindi
अब हम TC अर्थात ट्रांसफर सर्टिफिकेट(Transfer Certificate) के लिए कम से कम 10 फॉर्मेट पढेंगे जिससे आप टीसी(TC Application in Hindi) को अच्छे से लिखना सीख पाओगे।
पिताजी के स्थानान्तरण के कारण स्कूल से टी.सी. प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवदेन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10 वीं की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी का स्थानान्तरण कुछ दिन पूर्व यहाँ से जोधपुर हो गया है। अतः मेरा संपूर्ण परिवार उनके साथ जा रहा हैं, इसलिए मैं भी उनके साथ वहीं जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहती हूँ। इसके लिए मुझे वहाँ दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना होगा और वहाँ प्रवेश लेने के लिए टी.सी. की आवश्यकता होगी।
अतः प्रार्थना है कि मुझे स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्रदान कराने की कृपा करें। टी.सी. का शुल्क मैंने कार्यालय में पहले से जमा करा दिया है। मेरी तरफ से विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं है। अतः मुझे जल्द से जल्द टी.सी. दिलाने का कष्ट करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगी।
धन्यवाद।
दिनांक – 25/8/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्या
नाम – कल्पना
कक्षा – 10 वीं
रोल नंबर – 120
काॅलेज में एडमिशन कराने के लिए स्कूल से टी.सी. प्राप्त करने के लिए प्रार्थना-पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
अनूपगढ़ (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आनंद कुमार आपके विद्यालय का छात्र हूँ। मैंने सत्र 2022-23 में आपके विद्यालय से कक्षा 12 वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। अब मुझे आगे उच्च अध्ययन करने के लिए अन्यत्र महाविद्यालय में प्रवेश लेना है, जिसके लिए मुझे अपने इस विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र दिलवाने की कृपा करें। टी.सी. का शुल्क मैंने कार्यालय में पहले से जमा करा दिया है। मेरी तरफ से विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं है। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 25/8/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – आनंद कुमार
कक्षा – 12 वीं
रोल नंबर – 1201
काॅलेज से टी.सी. प्राप्त करने के लिए
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय,
जोधपुर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक आपके महाविद्यालय का बी.ए. का अंतिम वर्ष का नियमित छात्र हूँ। मैंने वर्ष 2021 में आपके महाविद्यालय से अंतिम वर्ष की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली हैं। लेकिन अब मैं उच्च अध्ययन के लिए अन्यत्र महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूँ, जिसके लिए मुझे टी.सी. की आवश्यकता है। अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र दिलवाने की कृपा करावें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 6/7/2023
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – दीपक
रोल नंबर – 5
स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के लिए प्रार्थना पत्र – TC Lene ke liye Application in Hindi
पिताजी का स्थानान्तरण होने के कारण काॅलेज से प्रार्थना-पत्र प्राप्त करने के लिए
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
लक्ष्मी नारायण पी.जी. काॅलेज,
वाराणसी
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं निकिता आपके महाविद्यालय की B.Sc. की अंतिम वर्ष की छात्रा हूँ। हाल ही में मेरे पिताजी का ट्रांसफर दिल्ली हो गया है जिसके कारण मुझे और मेरे परिवार को दिल्ली जाना पड़ रहा है। मुझे अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली से ही करनी हैै। जिसके लिए मुझे वहाँ के किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु टी.सी. की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देेने की कृपा करें, ताकि मैं अन्य महाविद्यालय में प्रवेश ले सकूँ। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूँगी।
धन्यवाद।
दिनांक – 6/7/2023
आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम – निकिता वर्मा
रोल नंबर – 10
आर्थिक समस्या के कारण टी.सी प्राप्त करने के लिए(Transfer Certificate Application in Hindi)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
सी.आर. पब्लिक स्कूल,
जैसलमेर।
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रवि आपके विद्यालय में कक्षा 8 वीं का छात्र हूँ। मैं एक गरीब परिवार से हूँ और मेेेरे पिताजी अब तक मेरी स्कूल की फीस बहुत ही कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद वहन करते थे। लेकिन अब किन्हीं कारणवश हमें आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। इसी वजह से मेरे पिता स्कूल की फीस वहन करने में असमर्थ है। इसलिए मुझे सरकारी स्कूल में प्रवेश लेना है। उस विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मुझे टी.सी. की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे मेरा स्थानांरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। मैंने अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए पहले से ही निर्धारित शुल्क का भुगतान कर दिया है। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी हूँ।
धन्यवाद।
दिनांक – 22/6/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम – रवि
कक्षा – 8 वीं
रोल नंबर – 810
Transfer Certificate Application in Hindi
टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – TC Ke Liye Application in Hindi
छोटे बच्चों के लिए टी.सी प्राप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सतीश हूँ। मेरी बेटी रविना आपके विद्यालय की कक्षा 2 की विद्यार्थी है। मैं जयपुर में एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता हूँ। हाल ही में मेरी कंपनी द्वारा मेरा ट्रांसफर हनुमानगढ़ किया जा चुका है, जिस वजह से मुझे अपने परिवार के साथ अब जल्द ही हनुमानगढ़ शिफ्ट होना पड़ेगा। अपनी बेटी की पढ़ाई जारी रखने के लिए मुझे वहाँ के स्कूल में उसका एडमिशन कराना होगा। मैंने अपनी बेटी का विद्यालय से संबंधी सभी शुल्क जमा करवा दिये है। नये विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु टी.सी. की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी बेटी का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जल्द से जल्द देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
भवदीय
दिनांक – 22/6/2023
छात्रा – रविना
कक्षा – 2 वीं
रोल नंबर – 13
काॅलेज के प्रिसिंपल को टी.सी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय,
जोधपुर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अभिमन्यु आपके महाविद्यालय का बी.ए. का अंतिम श्रेणी का छात्र हूँ। हाल ही मेरे पिताजी का स्थानांतरण जयपुर हो गया है। इसी वजह से पूरे परिवार के साथ ही मुझे भी जयपुर जाना होगा और वहाँ किसी काॅलेज में मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखनी है। मुझे जयपुर जाने के बाद वहाँ के किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेना होगा और उसके लिए मुझे टी.सी. की आवश्यकता होगी।
अतः आप कृप्या करके मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मैं अपना एडमिशन करा सकूँ। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 6/7/2023
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – अभिमन्यु
रोल नंबर – 12
Transfer Certificate Application Letter in hindi Class 10
10 वीं कक्षा के बाद टी.सी प्राप्त करने के लिए
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
जयपुर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवदेन है कि मैंने आपके विद्यालय से कक्षा 10 वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मैं बहुत होशियार छात्र भी हूँ। मुझे 11 वीं कक्षा विज्ञान वर्ग से करनी है। लेकिन अपने विद्यालय में सिर्फ कला वर्ग ही है, इसी वजह से मैं किसी दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूँ। उस विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मुझे स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरा स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने का कष्ट करें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 25/8/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – रमेश
कक्षा – 10 वीं
रोल नंबर – 110
स्थानांतरण प्रमाण पत्र हिंदी में – School Transfer Certificate Application
परिवार के स्थानान्तरण के कारण टी.सी. लेने के लिए
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
गंगानगर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवदेन है कि मैंने आपके विद्यालय से कक्षा 12 वीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। किसी कारणवश मेरा पूरा परिवार गंगानगर जिले से जयपुर जिले में शिफ्ट हो रहा है। मुझे भी अपने परिवार के साथ जयपुर में रहना है और वहीं पर मैं अपने आगे की पढ़ाई करूँगा। मुझे वहाँ किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। अतः आप कृप्या करके मुझे मेरी टी.सी. देने का कष्ट करें, ताकि मैं अपनी आगे की पढ़ाई नियमित रूप से संचालित कर सकूँ। टी.सी. का शुल्क मैंने कार्यालय में पहले से जमा करा लिया है। मेरी तरफ से विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं है। अतः आप मुझे जल्द से जल्द टी.सी. प्रदान करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 8/6/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – यश
कक्षा – 12 वीं
रोल नंबर – 1212
कोविड-19 के कारण पिता की नौकरी खोने के कारण टी.सी प्राप्त करने हेतु प्रार्थना-पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
के.वी. पब्लिक स्कूल,
गंगानगर (राजस्थान)
विषय – स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 11 वीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी की कोविड-19 में प्राइवेट जाॅब चली गई है। आपके विद्यालय की फीस अधिक है और जाॅब चली जाने के कारण मेरे पिताजी इतनी अधिक फीस वहन करने में असमर्थ है। इसलिए मुझे सरकारी विद्यालय में प्रवेश लेना है। उस विद्यालय में प्रवेश लेेने के लिए मुझे स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
अतः प्रार्थना है कि मुझे स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्रदान कराने की कृपा करें। टी.सी. का शुल्क मैंने कार्यालय में पहले से जमा करा दिया है। मेरी तरफ से विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं है। अतः मुझे जल्द से जल्द टी.सी. दिलाने का कष्ट करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 8/6/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – यश
कक्षा – 11 वीं
रोल नंबर – 1105
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र लिखते समय ध्यान में रखने योग्य जानकारी:
- सबसे पहले ऊपर दिए गए कुछ फॉर्मेट का अध्ययन करें
- अब आप स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने के लिए आत्मविश्वास से कलम लेकर तैयार होंगे ।
- खास ध्यान रखना है कि आपको प्रार्थना पत्र में किसी प्रकार की जानकारी से सम्बंधित त्रुटि नहीं करनी है।
- आवेदन पत्र के फॉर्मेट में दिए गए नाम, क्लास और अपने विद्यालय का नाम बदल लेवें।
- आवेदन पत्र लिखते समय पूर्ण विराम और अर्ध विराम प्रयोग(विराम चिन्हों) विशेष ध्यान रखना है।
- अगर आपके स्कूल या कॉलेज का प्रिंसिपल पुरुष(Male) है तो उनके लिए आपको ”महोदय” और महिला प्रिंसिपल(Female) के लिए आपको ”महोदया” का प्रयोग करना होगा।
- आवेदन पत्र लिखते समय हमेशा आग्रह और विनम्रता का भाव पेश करें, ताकि आपकी टीसी कटने में देरी न हो।
- अपनी कक्षा और रोल नंबर सही भरें ।
- आवेदन पत्र में दिनांक का भी विवरण लिखें।
- धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आवश्यक शब्दों का प्रयोग करें।
निष्कर्ष :
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप को T.C के लिए एप्लीकेशन(TC Application in Hindi) कैसे लिखते हैं, के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। आर्टिकल में हमारे द्वारा टीसी के लिए (TC Lene ke liye Application) के लिए 10 फॉर्मेट के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की गयी है , उम्मीद है आप को ये जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को समय – समय पर विजिट करतें रहें।
FAQ – TC Application in Hindi
1. TC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – TC का पूरा नाम Transfer Certificate है , जिसका हिंदी अर्थ स्थानांतरण प्रमाण पत्र होता है।
2. हमें TC की जरूरत क्यों पड़ती है?
उतर – ज्यादातर हम 10 वीं या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करतें है तो उच्च कक्षा के अध्ययन के लिए हमें दुसरे शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेना पड़ता है इसलिए हमें स्थान्तरण प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा भी अन्य कारण हो सकतें है ।
3. टीसी की एप्लीकेशन(TC ki application) कैसे लिखें?
उत्तर – यदि आपको विद्यालय/संस्थान से स्थान्तरण प्रमाण पत्र जारी करवाना हो तो आप को ऊपर दिए गए फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखना होगा। टीसी हेतु आवेदन पत्र हिंदी में लिखने के लिए आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ।