छुट्टी की अर्जी लिखने का सबसे अच्छा तरीका – Application for Leave in Hindi

आज के आर्टिकल में हम छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Application for Leave in Hindi) के लिए टॉप 10 आवेदन पत्र फॉर्मेट लेकर आए है आप इन्हें जरुर पढ़ें।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Application for Leave in Hindi

Table of Contents

Chutti ki Application in Hindi

दोस्तो चाहे आप किसी स्कूल, कॉलेज या किसी ऑफिस में हो तो आपको छुट्टी की जरूरत होती ही है, तो हमें छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन(Application for Leave in Hindi) देनी होती है। लेकिन आपमें से  काफी ऐसे दोस्त होंगे। जिन्हें आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट पता नहीं होता है। हमें परीक्षाओं में भी एप्लीकेशन लिखने के लिए दी जाती है । अवकाश पत्र/छुट्टी अर्जी (Chutti ke liye Prathna Patra) औपचारिक पत्र होते हैं।  इन्हें लिखते समय हमें इसके प्रत्येक नियम की जानकारी जरुरी होती है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, कॉलेज से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें और एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है। इन सभी के बारे में जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। इस आर्टिकल  में  अलग-अलग तरह से एप्लीकेशन लिखने के बारे में दिया जा रहा है। आप पूरी जानकरी को ध्यान से पढ़ें।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र क्या है? – What is a Leave Application?

Leave Application / अवकाश एप्लीकेशन वे औपचारिक लिखित अनुरोध होता है, जिसका उपयोग व्यक्ति अपने काम या अध्ययन से समयबद्ध अनुपस्थिति के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए करते हैं। चाहे वह व्यक्तिगत कारण हो या स्वास्थ्य संबंधी चिंता,शादी के कारण अवकाश प्रार्थना पत्र। अवकाश प्रार्थना पत्र मंजूरी और छुट्टी के दौरान कार्यवाही की व्यवस्था सुनिश्चित करने में हमारी सहायता करता है।

आप किसी स्कूल या ऑफिस या किसी कंपनी में हो तो छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते है, निम्न बिंदुओं पर प्रार्थना पत्र लिख सकते हो –

  1. शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
  2. बुखार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
  3. किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
  4. जरूरी काम होने के कारण छुट्टी का प्रार्थना पत्र
  5. आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी का आवेदन पत्र
  6. कॉलेज से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र
  7. घर के किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
  8. कार्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
  9. जरूरी काम होने के कारण कॉलेज में आवश्यक का प्रार्थना-पत्र
  10. लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

1. शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र – Application for Leave in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय,
आर. के. पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
विषय – 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। मुझे अपने भाई की शादी में जाना है। मेरा शादी में जाना बहुत जरूरी है क्योंकि शादी का सारा देखरेख मुझे ही करना है। जिसके लिए मुझे तीन दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे 3 दिनों (20/11/2023 से 22/11/2023) की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 19/11/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – राकेश
कक्षा – 10वीं
रोल नं. – 5

chutti ke liye prathna patra

2. बुखार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र – Application for Leave in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय,

विद्या भारती उच्च विद्यालय,

जोधपुर।

विषय – बुखार के कारण 5 दिन की छुट्टी हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 8वीं की छात्रा हूँ। दरअसल कल की रात से मैं बुखार से पीड़ित हूँ। डाॅक्टर ने बताया कि मुझे डेंगू हुआ है। डाॅक्टर ने मुझे कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 5 दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगी।

धन्यवाद।
दिनांक – 18/10/2023
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम – निशा
कक्षा – 8वीं

3. किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र – Application for Leave in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती विद्या मन्दिर,
सिद्धार्थनगर।
विषय – दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मैं बाजार से आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे पैर पर बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डाॅक्टर द्वारा बताया गया है कि कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 5/08/2023 से 08/08/2023 तक अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 4/08/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – रमेश
कक्षा – 7वीं
रोल नं. – 20

4. जरूरी काम होने के कारण छुट्टी का प्रार्थना पत्र – Application for Leave in Hindi

सेवा में,
राजा राममोहन राॅय पब्लिक स्कूल,
देहरादून
विषय – 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 6वीं की छात्रा हूँ। आज मुझे घर पर कोई जरुरी काम हो गया है। इसलिए मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः आप मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपका अति कृपा होगी।
सधन्यवाद।
दिनांक – 25/7/2023
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
नाम – सुमन
कक्षा – 6 वीं
रोल नं. – 10

5. आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी का आवेदन पत्र – Application for Leave in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
वीर सावरकर उच्च माध्यमिक विद्यालय,
दिल्ली।
विषय – आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 12 वीं का छात्र हूँ। मुझे किसी आवश्यक कार्य के लिए अपने परिवार के साथ अचानक दिल्ली से बाहर मध्यंप्रदेश जाना पड़ रहा है। जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 20/11/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – राजेन्द्र
कक्षा – 10वीं
रोल नं. – 22

6. काॅलेज से छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र – Chutti ki Application in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
म्हाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
बीकानेर।
विषय – काॅलेज से 5 छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र।
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके काॅलेज का बी.एड. का विद्यार्थी हूँ। कल रात बाइक से घर जाते वक्त मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया जिसमें मुझे चोट आई है। डाॅक्टर से उपचार के बाद डाॅक्टर द्वारा मुझे 5 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा करे और इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक – 22/10/2023
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – नितिन
कक्षा – बी.एड. (प्रथम श्रेणी)

7. घर के किसी व्यक्ति का देहांत हो जाने पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

School Leaving Certificate Application in Hindi

सेवा में,
एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल,
देहरादून
विषय – अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 वीं का छात्रा हूँ। आपको अवगत कराना है कि मेरे चाचा का 13/7/2023 को देहावसान हो गया, जिससे मेरा परिवार शौक में डूबा है जिसके कारण मैं 13/7/2023 से 20/7/2023 तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूँगा। अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद।
दिनांक – 13/7/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – पंकज
कक्षा – 9वीं
रोल नंबर – 12

8. कार्यालय से अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र – Chutti ki Application in Hindi

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
टाटा स्टील लिमिटेड जयपुर,
दिनांक – 15/2/2022
विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु।
महोदय,
नम्र निवेदन है कि कल दिनांक 16.05.2022 से 26.05.2022 तक मुझे कार्यालय से अवकाश चाहिए। मेरे भाई की शादी है और मेरा शादी में उपस्थित होना बहुत जरूरी है। क्योंकि शादी का सारा कार्य एवं देखरेख मुझे की संभालनी है। इसी कारण मैं वहाँ काफी व्यस्त रहूँगा। इसी वजह से मैं कार्यालय उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निम्र निवेदन है कि आप मुझे 10 दिनों का अवकाश देने का कष्ट करें। मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूँ।
आपका विश्वासी।
सुरेन्द्र कुमार
जूनियर इंजीनियर
दिनांक – 15/5/2022

9. जरूरी काम होने के कारण काॅलेज में आवश्यक का प्रार्थना-पत्र – Zaroori Kaam ki Arji

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
राजकीय वीर वीरमदेव महाविद्यालय,,
जालौर।
विषय – 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके काॅलेज की बी.ए. की प्रथम श्रेणी की छात्रा हूँ। आज मुझे घर पर कोई जरुरी काम हो गया है। इसलिए मैं महाविद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगी।
सधन्यवाद।
दिनांक – 17/9/2023
आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा
नाम – ललिता
कक्षा – 6 वीं

10. लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र – Chutti ki Application in Hindi

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
कौशिक राजकीय विद्यालय,
जयपुर।
विषय – 30 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आपके विद्यालय का कक्षा 11 वीं का विद्यार्थी हूँ। आपको अवगत कराना है कल सड़क दुर्घटना में मेरे पिताजी का पैर टूट गया है, उनकी हालात काफी गंभीर है। इसलिए डाॅक्टर ने उनको 30 दिनों तक हाॅस्पिटल में एडमिट रखने का कहा है। घर के किसी एक सदस्य को 30 दिनों तक अस्पताल में रहना होगा। इसलिए मुझे मेरे पिताजी की देखभाल के लिए अस्पताल में रुकना होगा। इसीलिए मुझे 30 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है।
अतः आपसे निवेदन है मुझे 12/01/2023 से 12/02/2023 तक 30 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
दिनांक – 12/01/2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – पवन कुमार
कक्षा – 11 वीं
रोल नंबर – 15

निष्कर्ष :

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप को छुट्टी की अर्जी लिखने (Application for Leave in Hindi) कैसे लिखते हैं, के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। आर्टिकल में हमारे द्वारा छुट्टी की अर्जी लिखने (Chutti ki Application in Hindi) के लिए 10 फॉर्मेट के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश की गयी है , उम्मीद है आप को ये जानकारी अच्छी  लगी होगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को समय – समय पर विजिट करतें रहें।

FAQ – Chutti ke Liye Prathna Patra

 

1 .छुट्टी के लिए एप्लीकेशन किस फॉर्मेट में लिखना होता है ?

उत्तर – आप ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से लिखने का फॉर्मेट जान सकते हैं।

2. छुट्टी के लिए एप्लीकेशन किस-किस विषय पर लिखे जा सकते हैं ?

उत्तर – बीमार होने के कारण, शादी में जाने के कारण, किसी ऐतिहासिक स्थल पर घुमने हेतु,किसी दुर्घटना के कारण मेडिकल छुट्टी हेतु, किसी आवश्यक कार्य होने की वजह से, शादी में जाने के लिए।

3. स्कूल से आधी छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

उत्तर – आधी छुट्टी लेने के लिए आपको छुट्टी लेने का कारण लिखने के बाद लिखना है मे स्कूल या ऑफिस में हाफ टाइम के बाद काम आने मे असमर्थ हूँ। अत: आप मुझे आधा दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

4. छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे पेपर में लिखना होता है ?

उत्तर – यदि छात्र छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाह रहें हैं तो छात्रों बिल्कुल सफेद या सादे कागज का प्रयोग करना चाहिए।

5. एक दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

उत्तर – स्कूल या ऑफिस से एक दिन के लिए छुट्टी लेने के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखते है। इसका फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप इसे देखकर एक दिन की छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है।

पदबंध क्या है  तत्सम व तद्भव शब्दपारिभाषिक शब्दावली
वचनहिंदी बारहखड़ी सीखेंप्रत्यय
शब्द शुद्धि ओर वाक्य शुद्धि के नियमशब्द भेदवाक्य रचना अन्वय
हिंदी पत्र लेखनसर्वनामहिंदी में लिंग बदलना सीखें
व्याकरण किसे कहते हैं लेटर क्या होता है  लिंग
कारक स्वर व्यंजन क्रिया
हिंदी मात्रा सीखेंहिंदी वर्णमाला चित्र सहितसंयुक्त व्यंजन कितने होते हैं ?
हिन्दी मुहावरेवर्ण-विच्छेद क्या होता है ?गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणसार्वनामिक विशेषण
अनेकार्थी शब्दविशेषणवाक्य शुद्धि
विलोम शब्दमुहावरे और लोकोक्ति में अंतरअव्यय के बारे मे जानें
शब्द समूह के लिए एक शब्द

वाक्य 

संज्ञा
कालभाषा किसे कहते हैतुकांत शब्द
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समाससमास
उपसर्गवाच्य : परिभाषा, भेद और उदाहरणविराम चिह्न क्या है
वर्ण किसे कहते हैनिश्चयवाचक सर्वनामसमुच्चयबोधक अव्यय
संधि हिंदी वर्णमाला 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top