• Home
  • PDF Notes
  • Videos
  • रीतिकाल
  • आधुनिक काल
  • साहित्य ट्रिक्स
  • आर्टिकल

हिंदी साहित्य चैनल

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
  • Home
  • PDF NOTES
  • VIDEOS
  • कहानियाँ
  • व्याकरण
  • रीतिकाल
  • हिंदी लेखक
  • कविताएँ
  • Web Stories

एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न – निबंध || भारतेंदु हरिश्चंद्र || मूल पाठ प्रश्नोत्तर

Author: केवल कृष्ण घोड़ेला | On:31st May, 2022| Comments: 1

Tweet
Share
Pin
Share
0 Shares

आज के आर्टिकल में हम भारतेंदु हरिश्चंद्र के चर्चित निबंध एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न(ek adbhut apurv swapn) को पढेंगे और इसके प्रश्नोत्तर को भी पढेंगे।

एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न

मूल पाठ –

आज रात्रि को पर्यंक पर जाते ही अचानक आँख लग गई। सोते में सोचता क्‍या हूँ कि इस चलायमान शरीर का कुछ ठीक नहीं। इस संसार में नाम स्थिर रहने की कोई युक्ति निकल आवे तो अच्‍छा है, क्‍योंकि यहाँ की रीति देख मुझे पूरा विश्‍वास होता है कि इस चपल जीवन का क्षण भर का भरोसा नहीं। ऐसा कहा भी है –

स्‍वाँस स्‍वाँस पर हरि भजो वृथा स्‍वाँस मति खोय।

ना जाने या स्‍वाँस को आवन होय न होय।।

देखो समय-सागर में एक दिन सब संसार अवश्‍य मस्‍त हो जायगा। काल-वश शशि-सूर्य भी नष्‍ट हो जाएँगे। आकाश में तारे भी कुछ काल पीछे दृष्टि न आवेंगे। केवल कीर्ति-कमल संसार-सरवर में रहे वा न रहे, और सब तो एक न एक दिन तप्‍त तवे की बूँद हुए बैठे हैं। इस हेतु बहुत काल तक सोच-समझ प्रथम यह विचारा कि कोई देवालय बनाकर छोड़ जाऊँ, परंतु थोड़ी ही देर में समझ में आ गया कि इन दिनों की सभ्‍यता के अनुसार इससे बड़ी कोई मूर्खता नहीं और वह तो मुझे भली भाँति मालूम है कि यह अँगरेजी शिक्षा रही तो मंदिर की ओर मुख फेरकर भी कोई न देखेगा।

इस कारण इस विचार का परित्‍याग करना पड़ा। फिर पडे-पडे पुस्‍तक रचने की सूझी। परंतु इस विचार में बडे काँटे निकले। क्‍योंकि बनाने की देर न होगी कि कीट ‘क्रिटिक’ काटकर आधी से अधिक निगल जाएँगे। यश के स्‍थान, शुद्ध अपयश प्राप्‍त होगा। जब देखा कि अब टूटे-फूटे विचार से काम न चलेगा, तब लाड़िली नींद को दो रात पड़ोसियों के घर भेज आँख बंद कर शंभु की समाधि लगा गया, यहाँ तक कि इकसठ वा इक्‍यावन वर्ष उसी ध्‍यान में बीत गए। अंत में एक मित्र के बल से अति उत्‍तम बात की पूँछ हाथ में पड़ गई। स्‍वप्‍न ही में प्रभात होते ही पाठशाला बनाने का विचार दृढ़ किया। परंतु जब थैली में हाथ डाला, तो केवल ग्‍यारह गाड़ी ही मुहरें निकलीं।

आप जानते हैं इतने में मेरी अपूर्व पाठशाला का एक कोना भी नहीं बन सकता था। निदान अपने इष्‍ट-मित्रों की भी सहायता लेनी पड़ी। ईश्‍वर को कोटि धन्‍यवाद देता हूँ जिसने हमारी ऐसी सुनी। यदि ईंटों के ठौर मुहर चिनवा लेते तब भी तो दस-पाँच रेल रूपये और खर्च पड़ते। होते-होते सब हरि-कृपा से बनकर ठीक हुआ। इसमें जितना समस्‍त व्‍यय हुआ वह तो मुझे स्‍मरण नहीं है, परंतु इतना अपने मुंशी से मैंने सुना था कि एक का अंक और तीन सौ सत्‍तासी शून्‍य अकेले पानी में पड़े थे। बनने को तो एक क्षण में सब बन गया था, परंतु उसके काम जोड़ने में पूरे पैंतीस वर्ष लगे।

जब हमारी अपूर्व पाठशाला बनकर ठीक हुई, उसी दिन हमने हिमालय की कंदराओं में से खोज-खोजकर अनेक उद्दंड पंडित बुलवाए, जिनकी संख्‍या पौन दशमलव से अधिक नहीं है। इस पाठशाला में अगणित अध्‍यापक नियत किए गए परंतु मुख्‍य केवल ये हैं – पंडित मुग्‍धमणि शास्‍त्री तर्कवाचस्‍पति, प्रथम अध्‍यापक। पाखंडप्रिय धर्माधिकारी अध्‍यापक धर्मशास्‍त्र। प्राणांतकप्रसाद वैद्यराज; अध्‍यापक वैद्यक-शास्‍त्र। लुप्‍तलोचन ज्‍योतिषाभरण, अध्‍यापक ज्‍योतिषशास्‍त्र। शीलदानानल नीति-दर्पण, अध्‍यापक आत्‍मविद्या।

इन पूर्वोक्‍त पंडितों के आ जाने पर अर्धरात्रि गए पाठशाला खोलने बैठे। उस समय सब इष्‍ट-मित्रों के सन्‍मुख उस परमेश्‍वर को कोटि धन्‍यवाद दिया, जो संसार को बनाकर क्षण-भर में नष्‍ट कर देता है और जिसने विद्या, शील, बल के सिवाय मान, मूर्खता, परद्रोह, परनिंदा आदि परम गुणों से इस संसार को विभूषित किया है। हम कोटि धन्‍यवादपूर्वक आज इस सभा के सन्‍मुख अपने स्‍वार्थरत चित्‍त की प्रशंसा करते है जिसके प्रभाव से ऐसे उत्‍तम विद्यालय की नींव पड़ी। उस ईश्‍वर को ही अंगीकार था कि हमारा इस पृथ्‍वी पर कुछ नाम रहे, नहीं तो जब द्रव्‍य की खोज में समुद्र में डूबते-डूबते बचे थे तब कौन जानता था कि हमारी कपोलकल्‍पना सत्‍य हो जायगी।

परंतु ईश्‍वर के अनुग्रह से हमारे सब संकट दूर हुए और अंत समय, हमारी अभिलाषा पूर्ण हुई। हम अपने इष्‍ट-मित्रों की सहायता को कभी न भूलेंगे कि जिनकी कृपा से इतना द्रव्‍य आया कि पाठशाला का सब खर्च चल गया, और दस-पाँच पीढ़ी तक हमारी संतान के लिए बच रहा। हमारे पुत्र-परिवार के लोग चैन से हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। हे सज्‍जनो, यह तुम्‍हारी कृपा का विस्‍तार है कि तन-मन से आप इस धर्म-कार्य में प्रवृत्‍त हुए नहीं मैं दो हाथ-पैरवाला बेचारा मनुष्‍य आपके आगे कौन कीड़ा था जो ऐसे दुष्‍कर कर्म को कर लेता, यहाँ तो केवल घर की मूँछें ही मूँछें थीं। कुछ मेह कुछ गंगाजल, काज आपकी कृपा से भली भाँति हो गया। मैं आज के दिन को नित्‍यता का प्रथम दिन मानता हूँ जो औरों को अनेक साधन से भी मिलना दुर्लभ है।

धन्‍य है उस परमात्‍मा को जिसने आज हमारे यश के डहडहे अंकुर फिर हरे किए। हे सुजन शुभचिंतको ! संसार में पाठशाला अनेक हुई होंगी! परंतु हरि-कृपा से जो आप लोगों की सकलपूर्ण कामधेनु यह पाठशाला है वैसी अचरज नहीं कि आपने इस जन्‍म में न देखी सुनी हो। होनहार बलवान है, नहीं कलिकाल में ऐसी पाठशाला का बनाना कठिन था। देखिए यह हम लोगों के भाग्‍य का उदय है कि ये महामुनि मुग्‍धमणि शास्‍त्री बिना प्रयास हाथ लग गए, जिनको सतयुग के आदि में इंद्र अपनी पाठशाला के निमित्‍त समुद्र और वन जंगलों में खोजता फिरा, अंत में हार मान वृहस्‍पति को रखना पड़ा। हम फिर भी कहते हैं कि यह हमारे भाग्‍य ही की महिमा थी कि वे ही पंडितराज मृगयाशील श्‍वान के मुख में शश के धोके बद्रिकाश्रम की एक कंदरा में पड़ गए।

इनकी बुद्धि और विद्या की प्रशंसा करते दिन में सरस्‍वती भी लजाती है। इसमें संदेह नहीं कि इनके थोड़े ही परिश्रम से पंडित मूर्ख और अबोध पंडित हो जाएँगे। हे मित्र! मेरे निकट जो महाशय बैठे हैं इनका नाम पंडित पाखंडप्रिय है। किसी समय इस देश में इनकी बड़ी मानता थी। सब स्‍त्री-पुरुषों को इन्‍होंने मोह रखा था। परंतु अब कालचक्र के मारे अँगरेजी पढ़े हिंदुस्‍थानियों ने इनकी बड़ी दुर्दशा की। इस कारण प्राण बचाकर हिमालय की तराई में हरित दूर्वा-पर संतोष कर अपना कालक्षेप करते थे। विपत्ति ईश्‍वर किसी पर न डाले।

जब तक इनका राज था दृष्टि बचाकर भोग लगाया करते थे। कहाँ अब श्‍वान श्रृगाल के संग दिन काटने पड़े, परंतु फिर भी इनकी बुद्धि पर पूरा विश्‍वास है कि एक कार्तिक मास भी इनको लोग स्थिर रह जाने देंगे तो हरिकृपा से समस्‍त नवीन धर्मों पर चार-पाँच दिन में पानी फेर देंगे।

इनसे भिन्‍न पंडित प्राणांतकप्रसाद भी प्रशंसनीय पुरुष हैं। जब तक इस घट में प्राण हैं तब तक न किसी पर इनकी प्रशंसा बन पड़ी न बन पड़ेगी। ये महावैद्य के नाम से इस समस्‍त संसार में विख्‍यात हैं। चिकित्‍सा में ऐसे कुशल हैं कि चिता पर चढ़ते-चढ़ते रोगी इनके उपकार का गुण नहीं भूलता। कितना ही रोग से पीड़ित क्‍यों न हो क्षण भर में स्‍वर्ग के सुख को प्राप्‍त होता है। जब तक औषधि नहीं देते केवल उसी समय तक प्राणों को संसारी व्‍यथा लगी रहती है। आप लोग कुछ काल की अपेक्षा कीजिए इनकी चिकित्‍सा और चतुराई अपने-आप प्रकट हो जायगी। यद्यपि आपके अमूल्‍य समय में बाधा हुई, परंतु यह भी स्‍वदेश की भलाई का काम था, इस हेतु आप आतुर न हूजिए और शेष अध्‍यापकों की अमृतमय जीवन-कहानी श्रवण कीजिए।

ये लुप्‍तलोचन ज्‍योतिषाभरण बड़े उद्दंड पंडित हैं। ज्‍योतिष-विद्या में अति कुशल हैं। कुछ नवीन तारे भी गगन में जाकर ये ढूँढ़ आए हैं और कितने ही नवीन ग्रंथों की रचना कर डाली है। उनमें से ‘तामिस्‍त्रमकरालय’ प्रसिद्ध और प्रशंसनीय है। यद्यपि इनको विशेष दृष्टि नहीं आता, परंतु तारे इनकी आँखों में भली-भाँति बैठ गए हैं।

रहे पंडित शीलदावानल नीतिदर्पण। इनके गुण अपार हैं। समय थोड़ा है, इस हेतु थोड़ा-सा आप लोगों के आगे इनका वर्णन किया जाता है। ये महाशय बालब्रह्मचारी हैं। अपनी आयु भर नीतिशास्‍त्र पढ़ते-पढ़ाते रहे हैं। इनसे नीति तो बहुत से महात्‍माओं ने पढ़ी थी, परंतु वेणु, बाणासुर, रावण, दुर्योधन, शिशुपाल, कंस आदि इनके मुख्‍य शिष्‍य थे। और अब भी कोई कठिन काम आकर पड़ता है तो अँगरेजी न्‍यायकर्ता भी इनकी अनुमति लेकर आगे बढ़ते हैं। हम अपने भाग्‍य की कहाँ तक सराहना करें! ऐसा तो संयोग इस संसार में परम दुर्लभ है।

अब आप सब सज्‍जनों से यही प्रार्थना है कि आप अपने-अपने लड़कों को भेजें और व्‍यय आदि की कुछ चिंता न करें, क्‍योंकि प्रथम तो हम किसी अध्‍यापक को मासिक देंगे नहीं और दिया भी तो अभी दस-पाँच वर्ष पीछे देखा जायगा। यदि हमको भोजन की श्रद्धा हुई तो भोजन का बँधान बाँध देंगे, नहीं य‍ह नियत कर देंगे कि जो पाठशाला संबंधी द्रव्‍य हो उसका वे सब मिलकर नास लिया करें। अब रहे केवल पाठशाला के नियत किए हुए नियम सो आपको जल्‍दी-जल्‍दी सुनाए देता हूँ। शेष स्‍त्री-शिक्षा का जो विचार था, वह आज रात को हम घर पूछ लें तब कहेंगे।

नियमावली

1. नाम इस पाठशाला का ‘गगनगत अविद्यावरुणालय’ होगा।

2. इसमें केवल वंध्‍या और विधवा के पुत्र पढ़ने पावेंगे।

3. डेढ़ दिन से अधिक और पौने अट्ठानबे से कमती आयु के विद्यार्थी भीतर न आने पावेंगे।

4. सेर भर सुँघनी अर्थात् हुलास से तीन सेर तक कक्षानुसार फीस देनी पड़ेगी।

5. दो मिनट बारह बजे रात से पूरे पाँच बजे तक पाठशाला होगी।

6. प्रत्‍येक उजाली या अमावस्‍या को भरती हुआ करेगी।

7. पहले पक्ष में स्‍त्री और दूसरे पक्ष में बालक शिक्षा पावेंगे।

8. परीक्षा प्रतिमास होगी, परंतु द्वितीया द्वादशी की संधि में हुआ करेगी।

9. वार्षिक परीक्षा ग्रीष्‍म ऋतु, माघ मास में होगी। उनमें जो पूरे उतरेंगे वे उच्‍च पद के भागी होंगे।

10. इस पाठशाला में प्रथम पाँच कक्षा होंगी और प्रत्‍येक ऋतु के अंत में परीक्षा लेकर नीचेवाले ऊपर की कक्षा में भर लिए जायँगे।

11. प्रतिपदा और अष्‍टमी भिन्‍न, एक अमावस्‍या को स्‍कूल और खुलेगा, शेष सब दिन बंद रहेगा।

12. किसी को काम के लिए छुट्टी न मिलेगी, और परोक्ष होने में पाँच मिनट में दो बार नाम कटेगा।

13. कुछ भी अपराध करने पर चाहे कितना भी तुच्‍छ हो ‘इंडियन पिनल कोड’ अर्थात् ताजीरात हिंद के अनुसार दंड दिया जायगा।

14. मुहर्रम में एक साल पाठशाला बंद रहेगी।

15. मलमास में अनध्‍याय के कारण नृत्‍य और संगीत की शिक्षा दी जायगी।

16. छल, निंदा, द्रोह, मोह आदि भवसागर के चतुर्दश कोटि रत्‍न घोलकर पिलाए जाया करेंगे।

17. इसका प्रबंध धूर्तवंशावतंस नाम जगतविदित महाशय करेंगे।

18. नीचे लिखी हुई पुस्‍तकें पढ़ाई जाएँगी –

व्‍याकरण – मुग्‍धमंजरी, शब्‍दसंहार, अज्ञानचंद्रिका।

धर्मशास्‍त्र – वंचकवृत्तिरत्‍नाकर, पाखंडविडंबन, अधर्म-सेतु।

वैद्यक – मृत्‍युचिंतामणि, मनुष्‍यधनहरण, कालकुठार।

ज्‍योतिष – मुहूर्तमिथ्‍यावली, मूर्खाभरण, गणितगर्वांकुर।

नीतिशास्‍त्र – नष्‍टनीतिदीप, अनीतिशतक, धूर्पपंचाशिका।

इन दिनों की सभ्‍यता के मूल ग्रंथ – असत्‍यसंहिता, दुष्‍टचरितामृत, भ्रष्‍ट-भास्‍कर।

कोश – कुशब्‍दकल्‍पतरू, शुन्‍यसागर।

नवीन नाटक – स्‍वार्थसंग्रह, कृतघ्‍नकुलमंडन।

अब जिस किसी को हमारी पाठशाला में पढ़ना अंगीकार हो, यह समाचार सुनने के प्रथम, तार में खबर दें। नाम उसका किताब में लिख लेंगे, पढ़ने आओ चाहे मत आओ।

एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न पाठ के प्रश्नोत्तर 

1. पण्डित शीलदावानल के प्रमुख शिष्यों के नाम लिखिए।
⇒ वेणु, बाणासुर, रावण, दुर्योधन, शिशुपाल, कंस आदि पण्डित शीलदावानल के प्रमुख शिष्य थे।

2. हिन्दी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं –
⇒ भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

3. भारतेन्दु द्वारा रचित निबंध ’एक अद्भूत अपूर्व स्वप्न’ साहित्य की किस शैली को ध्वनित करता हैं ?
⇒ व्यंग्य

4. अपनी कीर्ति स्थापित करने हेतु लेखक के मन में सर्वप्रथम किस चीज के निर्माण का विचार आया ?
⇒ देवालय

5. पुस्तक रचने में लेखक को क्या बाधा उपस्थित हुई ?
⇒ आलोचकों का भय

6. स्वप्न ही में प्रभात होते ही लेखक ने किस चीज को बनाने का विचार दृढ़ किया ?
⇒ पाठशाला

7. लेखक ने पाठशाला निर्माण में हुए व्यय के विषय में मुंशी से कितनी संख्या सुनी ?
⇒ एक अंक और तीन सौ सत्तासी शून्य

8. किस विद्वान को इन्द्र अपनी पाठशाला हेतु समुद्र और वन, जंगलों में खोजता फिरा ?
⇒ महामुनि मुग्धमणि शास्त्री

9. लुप्तलोचन ज्योतिषाभरण ने किस पुस्तक की रचना की थी ?
⇒ लुप्तलोचन ज्योतिषाभरण ने ‘तामिश्र-मकरालय’ पुस्तक की रचना की थी।

10. पाठशाला बनाने में पहले क्या बाधा आई ?
⇒ पाठशाला बनाने के लिए लेखक के पास पर्याप्त धन नहीं था।

11. ‘एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न’ में संसार की क्या विशेषता बताई गई है ?
⇒ ‘एक अद्भुत अपूर्ण स्वप्न’ में संसार को नाशवान बताया गया है।

12. ‘एक अद्भुत अपूर्व स्वप्न’ की रचना लेखक ने किस शैली में की है ?
⇒ हास्य-व्यंग्यात्मक शैली

13. भारतेन्दु जी को हिन्दी गद्य का जनक क्यों कहा जाता है ?
⇒ हिन्दी गद्य का प्रवर्तन और साहित्यिक रूप प्रदान करे पर।

14. ‘एक अद्भुत अपूर्ण स्वप्न’ के वर्णन का विषय क्या है ?
⇒ तत्कालीन भारतीय समाज, लोगों के द्वारा अपना नाम स्थायी बनाने के लिए लालायित रहने और यशस्वी बनने।

15. लेखक ने अपना नाम संसार में स्थिर रखने के लिए क्या सोचा ?
⇒ लेखक ने पहले देवालय, फिर पुस्तक लिखने और अंत में पाठशाला बनाने का सोचा

16. ‘प्रथम तो हम किसी अध्यापक को मासिक देंगे ही नही………’ से पता चलता है कि-
⇒ उस समय अध्यापकों का शोषण होता था।

17. लुप्तलोचन ज्योतिषाभरण द्वारा लिखी हुई पुस्तक है-
⇒ तामिस्र मकरालय

18. देवराज इन्द्र ने अपनी पाठशाला द्वारा लिखी हुई पुस्तक है-
⇒ वृहस्पति को

19. मृत्यु के पश्चात अपना नाम स्थायी रखने के लिए लेखक ने-
⇒ पाठशाला बनवाई

20 ‘तप्त तवे की बूँद’ का तात्पर्य है-
⇒ क्षणभंगुर

21. ‘एक अद्भुत अपूर्ण स्वप्न’ में शरीर को बताया गया है-
⇒ चलायमान

22. ज्योतिष विद्या में कुशल पण्डित का क्या नाम था ?
⇒ लुप्तलोचन ज्योतिषाभरण

23. उद्दण्ड पण्डित कहाँ से बुलवाये गये थे ?
⇒ उद्दण्ड पण्डित हिमालय की कंदराओं से खोजकर बुलवाये गये थे।

24. लेखक के मन में प्रथम क्या विचार आया ?
⇒ विचार आया कि संसार नाशवान है। इसमें अपने नाम को स्थायी और स्मरणीय बनाने के लिए कोई उपाय करना चाहिए।

25. ‘पर्यंक’ का शब्दार्थ है-
⇒ पलंग

26. भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का जन्म स्थान है-
⇒ काशी।

जामुन का पेङ – कहानी सारांश -महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सरोज स्मृति || व्याख्या || सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Tweet
Share
Pin
Share
0 Shares
Previous Post
Next Post

Reader Interactions

ये भी पढ़ें

  • My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register

    My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register

  • First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF

    First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF

  • Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game

    Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game

Comments

  1. निज़ाम राम says

    28/08/2021 at 9:45 AM

    धन्यवाद सर

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Subscribe Us Now On Youtube

Search

सम्पूर्ण हिंदी साहित्य पीडीऍफ़ नोट्स और 5000 वस्तुनिष्ठ प्रश्न मात्र 100रु

सैकंड ग्रेड हिंदी कोर्स जॉइन करें

ट्विटर के नए सीईओ

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Recent Posts

  • द्वन्द्व समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dwand samas
  • द्विगु समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dvigu Samas
  • NTA UGC NET Hindi Paper 2022 – Download | यूजीसी नेट हिंदी हल प्रश्न पत्र
  • My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register
  • First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF
  • Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game
  • कर्मधारय समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Karmadharaya Samas
  • Rush Apk Download – Latest Version App, Login, Register
  • AJIO App Download – Latest Version Apk, Login, Register
  • अव्ययीभाव समास – परिभाषा, भेद और उदाहरण || Avyayibhav Samas

Categories

  • All Hindi Sahitya Old Paper
  • App Review
  • General Knowledge
  • Hindi Literature Pdf
  • hindi sahitya question
  • Motivational Stories
  • NET/JRF टेस्ट सीरीज़ पेपर
  • NTA (UGC) NET hindi Study Material
  • Uncategorized
  • आधुनिक काल साहित्य
  • आलोचना
  • उपन्यास
  • कवि लेखक परिचय
  • कविता
  • कहानी लेखन
  • काव्यशास्त्र
  • कृष्णकाव्य धारा
  • छायावाद
  • दलित साहित्य
  • नाटक
  • प्रयोगवाद
  • मनोविज्ञान महत्वपूर्ण
  • रामकाव्य धारा
  • रीतिकाल
  • रीतिकाल प्रश्नोत्तर सीरीज़
  • विलोम शब्द
  • व्याकरण
  • शब्दशक्ति
  • संतकाव्य धारा
  • संधि
  • समास
  • साहित्य पुरस्कार
  • सुफीकाव्य धारा
  • हालावाद
  • हिंदी डायरी
  • हिंदी पाठ प्रश्नोत्तर
  • हिंदी साहित्य
  • हिंदी साहित्य क्विज प्रश्नोतर
  • हिंदी साहित्य ट्रिक्स
  • हिन्दी एकांकी
  • हिन्दी जीवनियाँ
  • हिन्दी निबन्ध
  • हिन्दी रिपोर्ताज
  • हिन्दी शिक्षण विधियाँ
  • हिन्दी साहित्य आदिकाल

हमारा यूट्यूब चैनल देखें

Best Article

  • बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार
  • बेहतरीन हिंदी कहानियाँ
  • हिंदी वर्णमाला
  • हिंदी वर्णमाला चित्र सहित
  • मैथिलीशरण गुप्त
  • सुमित्रानंदन पन्त
  • महादेवी वर्मा
  • हरिवंशराय बच्चन
  • कबीरदास
  • तुलसीदास

Popular Posts

Net Jrf Hindi december 2019 Modal Test Paper उत्तरमाला सहित
आचार्य रामचंद्र शुक्ल || जीवन परिचय || Hindi Sahitya
तुलसीदास का जीवन परिचय || Tulsidas ka jeevan parichay
रामधारी सिंह दिनकर – Ramdhari Singh Dinkar || हिन्दी साहित्य
Ugc Net hindi answer key june 2019 || हल प्रश्न पत्र जून 2019
Sumitranandan pant || सुमित्रानंदन पंत कृतित्व
Suryakant Tripathi Nirala || सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

Footer

हिंदी व्याकरण

 वर्ण विचार
 संज्ञा
 सर्वनाम
 क्रिया
 वाक्य
 पर्यायवाची
 समास
 प्रत्यय
 संधि
 विशेषण
 विलोम शब्द
 काल
 विराम चिह्न
 उपसर्ग
 अव्यय
 कारक
 वाच्य
 शुद्ध वर्तनी
 रस
 अलंकार
 मुहावरे लोकोक्ति

कवि लेखक परिचय

 जयशंकर प्रसाद
 कबीर
 तुलसीदास
 सुमित्रानंदन पंत
 रामधारी सिंह दिनकर
 बिहारी
 महादेवी वर्मा
 देव
 मीराबाई
 बोधा
 आलम कवि
 धर्मवीर भारती
मतिराम
 रमणिका गुप्ता
 रामवृक्ष बेनीपुरी
 विष्णु प्रभाकर
 मन्नू भंडारी
 गजानन माधव मुक्तिबोध
 सुभद्रा कुमारी चौहान
 राहुल सांकृत्यायन
 कुंवर नारायण

कविता

 पथिक
 छाया मत छूना
 मेघ आए
 चन्द्रगहना से लौटती बेर
 पूजन
 कैदी और कोकिला
 यह दंतुरित मुस्कान
 कविता के बहाने
 बात सीधी थी पर
 कैमरे में बन्द अपाहिज
 भारत माता
 संध्या के बाद
 कार्नेलिया का गीत
 देवसेना का गीत
 भिक्षुक
 आत्मकथ्य
 बादल को घिरते देखा है
 गीत-फरोश
Copyright ©2020 HindiSahity.Com Sitemap Privacy Policy Disclaimer Contact Us