Viram Chinh in Hindi – विराम चिह्न क्या है | Top 300+ उदाहरण

विराम का अर्थ होता है -ठहरना या विश्राम ।

भाषा के लिखित रूप में विशेष स्थानों पर रुकने का संकेत करने वाले विशेष चिन्हों को विराम चिन्ह कहां जाता है। अर्थात् जब हमें बोलते समय बीच में कहीं थोड़ा-थोड़ा रुकना पड़ता है, जिससे हमारी भाषा और अधिक स्पष्ट ,अर्थवान और भावपूर्ण हो जाती है। भाषा में इसी ठहराव को विराम चिन्ह/विराम चिह्न कहा जाता है।

  • विराम चिन्हों का प्रयोग किसी वाक्य में स्थान – स्थान पर ठहरने आदि के लिए किया जाता है ।
  • विराम चिन्ह के प्रयोग से वाक्य का सही अर्थ समझ में आता है, यानि वाक्य में सार्थकता बनी रहती है।
  • विराम चिन्ह के गलत प्रयोग से वाक्य के अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है ।
  • विराम चिन्हों केगलत प्रयोग करने पर वाक्य के अर्थ को समझने में कठिनाई होती है।
  • इसलिए हिंदी भाषा को लिखते समय ठहरने या रुकने की प्रक्रिया को स्पष्ट करने के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है, विराम चिन्ह कहते हैं

अब हम विराम चिह्न (Viram Chinh in Hindi) बारे में विस्तार से जानेंगे । हिंदी में विराम चिह्न क्या है ? व इसका प्रयोग कब और कहाँ किया जाता है, इसके बारे में उदाहरणों के माध्यम से हम अच्छे से सीख पाएंगे।

विराम चिह्न क्या है – Viram Chinh in Hindi

Table of Contents

विराम चिह्न क्या है
विराम चिह्न क्या है

 

विराम चिह्न किसे कहते हैं – Viram Chinh Kise Kahate Hain

 विराम का अर्थ रुकना होता है, उसी प्रकार हिंदी व्याकरण में विराम शब्द का अर्थ है – ठहराव या रुक जाना। एक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए, उसे समझाने के लिए, किसी कथन पर बल देने के लिए, आश्चर्य आदि भावों की अभिव्यक्ति के लिए कहीं कम, कहीं अधिक समय के लिए ठहरता है। भाषा के लिखित रूप में कुछ समय ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिह्न लगाये जाते है, उन्हें विराम–चिह्न(Viram chinh) कहते है।

वाक्य में विराम–चिह्नों के प्रयोग से भाषा में स्पष्टता और सुन्दरता आ जाती है तथा भाव समझने में भी आसानी होती है। यदि विराम–चिह्नों का यथा स्थान उचित प्रयोग न किया जाये तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है।

विराम चिह्न के उदाहरण – Viram chinh ke Udaharan

  • रोको, मत जाने दो।
  • रोको मत, जाने दो।

इस प्रकार विराम–चिह्नों से अर्थ एवं भाव में परिवर्तन हो जाता है। इनका ध्यान रखना आवश्यक है।

उदाहरण  – दिनेश, लक्ष्मण, मुकेश और मोहन ने विद्यालय में प्रवेश किया।

विशेष : वाक्य में नामों के मध्य अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया गया है।

 

विराम चिह्न के प्रकार – Viram chinh ke prakar

विराम चिन्हों के प्रकारों को हम निश्चित संख्यां में नहीं बाँट सकते, लेकिन हिंदी में जो प्रमुख विराम चिह्न के प्रकार है, इनको विस्तार से बताया गया है।

नामविराम चिह्न
अल्प विराम( , )
अर्द्ध विराम( ; )
पूर्ण विराम( । )
उपविराम(:)
प्रश्नवाचक चिह्न( ? )
विस्मयसूचक चिह्न( ! )
अवतरण या उद्धरण चिह्नइकहरा — ( ‘ ’ ),दुहरा — ( “ ” )
योजक चिह्न( – )
कोष्ठक चिह्न( ) { } [ ]
विवरण चिह्न( :– )
लोप चिह्न( …… )
विस्मरण चिह्न( ^ )
संक्षेप चिह्न( . )
निर्देश चिह्न( – )
तुल्यतासूचक चिह्न( = )
संकेत चिह्न( * )
समाप्ति सूचक चिह्न( – : –)
विशेष – हिंदी में मौलिक विराम चिह्न पूर्ण विराम है।

विराम–चिह्नों का प्रयोग – Viram Chinh in Hindi

1. अल्प विराम किसे कहते है – Alpviram in Hindi ? 

अल्प विराम का अर्थ है, थोड़ी देर रुकना या ठहरना। अंग्रेजी में इसे हम ‘कोमा’ कह कर पुकारते है।
दोस्तो जैसा आपको विदित होगा कि पूर्ण विराम का प्रयोग वाक्य के अंत में होता है; जबकि अल्पविराम का प्रयोग वाक्य के मध्य में किया जाता है। 

परिभाषा :  वाक्य में जब दो या दो से अधिक समान पदों, पदबंधों अथवा वाक्यों में संयोजक अव्यय ‘और’ की संभावना हो, वहाँ अल्प विराम का प्रयोग होता है।

अल्पविराम
अल्पविराम

अल्प विराम चिह्न के उदाहरण –

  • पदों में—दिनेश, लक्ष्मण, मुकेश और मोहन ने विद्यालय में प्रवेश किया।
  • वाक्यों में—सोहन घर आया , खाना खाया और वापस ऑफिस चला गया।

वह काम करता है, क्योंकि वह गरीब है।

आज मैं बहुत थका हूँ, इसलिए जल्दी सो जाऊँगा।

स्पष्टीकरण –  यहाँ अल्प विराम द्वारा पार्थक्य/अलगाव को दिखाया गया है।

नियम  – जहाँ शब्दों की पुनरावृत्ति की जाए और भावों की अधिकता के कारण उन पर अधिक बल दिया जाए।

उदाहरण –

  • सुनो, सुनो, वह नाच रही है।

नियम  –  जब कई शब्द जोड़े से आते है, तब प्रत्येक जोड़े के बाद अल्प विराम लगता है।

उदाहरण –

  • सुख – दुःख, हानि – लाभ, रोना – हँसना

नियम  –  क्रिया विशेषण वाक्यांशों के साथ

उदाहरण –

  • वास्तव में यह बात, यदि सच पूछो तो, मैं भूल ही गया था।

नियम  –संज्ञा वाक्य के अलावा, मिश्र वाक्य के शेष बड़े उपवाक्यों के बीच में।

उदाहरण –

  • यह वही पैन है, जिसकी मुझे जरूरत है।
  • चिंता चाहे कैसी भी हो, मनुष्य को जला देती है।

नियम  –  वाक्य के भीतर एक ही प्रकार के शब्दों को अलग करने में।

उदाहरण –

  • मोहन ने सेब, जामुन, केले आदि खरीदे।

नियम  –  उद्धरण चिह्नों के पहले, उदाहरण-

  • वह बोला, “मैं तुम्हेँ नहीं जानता।”

नियम  –  समय सूचक शब्दों को अलग करने में।

उदाहरण –

  • कल शुक्रवार, दिनांक 25 मार्च से परीक्षाएँ प्रारम्भ होंगी।

नियम  –  पत्र में अभिवादन, समापन के साथ।

उदाहरण –

  • पूज्य पिताजी,
  • भवदीय,
  • मान्यवर ,

नियम  –  संबोधित पद के बाद 

उदाहरण :

मित्रो, आज मैं विद्यालय से विदा हो रहा हूँ ।

नियम  –  जी हाँ, हाँ,नहीं,जी,बस, अतएव,अच्छा और अत: से शुरू होने वाले वाक्यों में

उदाहरण:

 जी हाँ ,अब मैं ठीक हूँ ।

नहीं, यह हमें अच्छा नहीं लगता।

2.अर्द्ध विराम चिह्न किसे कहते है ? Ardh Viram Chinh

अर्द्ध विराम का प्रयोग प्रायः विकल्पात्मक रूप में ही होता है। अंग्रेजी में इसे ‘सेमी कॉलन’ कहते है। 
नियम  –  जब अल्प विराम से अधिक तथा पूर्ण विराम से कम ठहरना पड़े तो अर्द्ध विराम( ; ) का प्रयोग होता है।

उदाहरण –

  • बिजली चमकी ; फिर भी वर्षा नहीं हुई
  • एम. ए. ; एम. एड.
  • शिक्षक ने मुझसे कहा; तुम पढ़ते नहीं हो।
  • शिक्षा के क्षेत्र में छात्राएँ बढ़ती गई; छात्र पिछड़ते गए।

नियम  –  एक प्रधान पर आश्रित अनेक उपवाक्यों के बीच में।

उदाहरण –

  • जब तक हम गरीब है; बलहीन है; दूसरे पर आश्रित है; तब तक हमारा कुछ नहीं हो सकता।
  • जैसे ही सूर्योदय हुआ; अँधेरा दूर हुआ; पक्षी चहचहाने लगे और मैं प्रातः भ्रमण को चल पड़ा।

नियम – वाक्य में जब किसी खण्ड वाक्य का आरम्भ वरन, बल्कि, किन्तु, परन्तु, क्योंकि, इसलिए, फिर भी अदि से शुरू हो, वहाँ अर्द्ध विराम चिह्न का प्रयोग होगा।

3.पूर्ण विराम ( । ) – Purn Viram

पूर्ण विराम का अर्थ है पूरी तरह से विराम लेना, अर्थात् जब वाक्य पूर्णतः अपना अर्थ स्पष्ट कर देता है तो पूर्ण विराम का प्रयोग होता है अर्थात जिस चिह्न के प्रयोग करने से वाक्य के पूर्ण हो जाने का ज्ञान होता है, उसे पूर्ण विराम कहते है। हिन्दी में इसका प्रयोग सबसे अधिक होता है।

पूर्णविराम
पूर्ण विराम

 पूर्ण विराम (Purn Viram) का प्रयोग नीचे उदाहरणों में देखें –


नियम  –  साधारण, मिश्र या संयुक्त वाक्य की समाप्ति पर।

उदाहरण –

  • अजगर करे ना चाकर, पंछी करें ना काम।
    दास मलूका कह गए, सबके दाता राम।।
  • पंछी डाल पर चहचहा रहेे थे।
  • राम स्कूल जाता है।
  • प्रयाग में गंगा–यमुना का संगम है।
  • यदि सुरेश पढ़ता, तो अवश्य पास होता।

नियम  –  प्रायः शीर्षक के अन्त में भी पूर्ण विराम का प्रयोग होता है।

उदाहरण –

  • नारी और वर्तमान भारतीय समाज।

नियम  –  अप्रत्यक्ष प्रश्नवाचक वाक्य के अन्त में पूर्ण विराम लगाया जाता है।

उदाहरण –

  • उसने मुझे बताया नहीं कि वह कहाँ जा रहा है।

4.प्रश्नवाचक चिह्न ( ? )

प्रश्नवाचक चिह्न का प्रयोग प्रश्न सूचक वाक्यों के अन्त में पूर्ण विराम के स्थान पर किया जाता है।

प्रश्नवाचक चिह्न
प्रश्नवाचक चिह्न

 इसका प्रयोग निम्न स्थिति में किया जाता है–

  • क्या बोले, वे चोर है ?
  • क्या वे घर पर नहीं हैं ?
  • कल आप कहाँ थे?
  • आप शायद यू. पी. के रहने वाले हो?
  • जहाँ भ्रष्टाचार है, वहाँ ईमानदारी कैसे रहेगी?
  • इतने लड़के कैसे आ पाएँगे?

5.विस्मयादिबोधक चिह्न ( ! )

जब वाक्य में हर्ष, विषाद, विस्मय, घृणा, आश्चर्य, करुणा, भय आदि भाव व्यक्त किए जाएँ तो वहाँ इस विस्मयादिबोधक चिह्न (!) का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा आदर सूचक शब्दों, पदों और वाक्यों के अन्त में भी इसका प्रयोग किया जाता है।

विस्मयादिबोधक  चिह्न
विस्मयादिबोधक
चिह्न

उदाहरण –

(1) हर्ष सूचक–

  • तुम्हारा कल्याण हो !
  • हे भगवान! अब तो तुम्हारा ही आसरा है।
  • हाय! अब क्या होगा।
  • छिः! छिः! कितनी गंदगी है।
  • शाबाश! तुमने गाँव का नाम रोशन कर दिया।


(2) करुणा सूचक–

  • हे प्रभु! मेरी रक्षा करो


(3) घृणा सूचक–

  • इस दुष्ट पर धिक्कार है!


(4) विषाद सूचक–

  • हाय राम! यह क्या हो गया।


(5) विस्मय सूचक–

  • सुनो! मोहन पास हो गया।

6.उद्धरण या अवतरण चिह्न – Avtaran Chinh

जब किसी कथन को ज्यों का त्यों उद्धृत किया जाता है तो उस कथन के दोनों ओर इसका प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसे अवतरण चिह्न या उद्धरण चिह्न कहते है।

उद्धरण या अवतरण  चिह्न
उद्धरण या अवतरण
चिह्न

 इस चिह्न के दो रूप होते है–
(i) इकहरा उद्धरण ( ‘ ’ )–
जब किसी कवि का उपनाम, पुस्तक का नाम, पत्र–पत्रिका का नाम, लेख या कविता का शीर्षक आदि का उल्लेख करना हो तो इकहरे उद्धरण चिह्न का प्रयोग होता है। उदाहरण-–

  • रामधारीसिंह  ‘दिनकर’ ओज के कवि है।
  • सूर्यकांत त्रिपाठी ’निराला’
  • बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ 
  • तुलसीदास ने कहा- “सिया राममय सब जग जानी, करऊं प्रणाम जोरि जुग पानि।’’
  • ‘रामचरित मानस’ के रचयिता तुलसीदास है।
  • ‘राजस्थान पत्रिका’ एक प्रमुख समाचार–पत्र है।
  • कहावत सही है कि, ‘उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे’।

(ii) दुहरा उद्धरण ( “ ” )–
जब किसी व्यक्ति या विद्वान तथा पुस्तक के अवतरण या वाक्य को ज्यों का त्यों उद्धृत किया जाए, तो वहाँ दुहरे उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण-–

  • “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है।”—तिलक।
  • “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हेँ आजादी दूँगा।”—सुभाषचन्द्र बोस।

7.योजक चिह्न (-) – Yojak Chinh

इसे समास चिह्न भी कहते है।अंग्रेजी में प्रयुक्त हाइफन (-) को हिन्दी में योजक चिह्न कहते है। हिन्दी में अधिकतर इस चिह्न (-) के स्थान पर डेश (–) का प्रयोग प्रचलित है। यह चिह्न सामान्यतः दो पदों को जोड़ता है और दोनों को मिलाकर एक समस्त पद बनाता है लेकिन दोनों का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहता है।

योजक चिह्न
योजक चिह्न
  • कमल-से पैर।
  • कली-सी कोमलता।
  • कभी-कभी
  • खेलते-खेलते
  • रात-दिन
  • माता-पिता


नियम  –  दो शब्दों को जोड़ने के लिए तथा द्वन्द्व एवं तत्पुरुष समास में।

उदाहरण –

  • सुख-दुःख, माता-पिता,।


नियम  –  पुनरुक्त शब्दों के बीच में।

उदाहरण –

  • धीरे-धीरे, घर -घर, रोज -रोज।


नियम  –  तुलना वाचक सा, सी, से के पहले लगता है।

उदाहरण –

  • भरत-सा भाई, सीता-सी माता।


नियम  –  शब्दों में लिखी जाने वाली संख्याओं के बीच।

उदाहरण –

  • एक-चौथाई

8.कोष्ठक चिह्न ( )

किसी की बात को और स्पष्ट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। कोष्ठक में लिखा गया शब्द प्रायः विशेषण होता है।

कोष्ठक चिह्न
कोष्ठक चिह्न

इस चिह्न का प्रयोग–
नियम  –  वाक्य में प्रयुक्त किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने हेतु।

उदाहरण –

  • आपकी ताकत (शक्ति) को मैं जानता हूँ।
  • आवेदन-पत्र जमा कराने की तिथि में सात दिन की छूट (Relax) दी गई है।
  • डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (भारत के प्रथम राष्ट्रपति) बेहद सादगी पसन्द थे।


(2) नाटक या एकांकी में पात्र के अभिनय के भावों को प्रकट करने के लिए।

उदाहरण –

  • राम – (हँसते हुए) अच्छा जाइए।

9.विवरण चिह्न (:–) – Vivaran Chinh

किसी कही हुई बात को स्पष्ट करने के लिए या उसका विवरण प्रस्तुत करने के लिए वाक्य के अंत में इसका प्रयोग होता है। इसे अंग्रेजी में ‘कॉलन एंड डेश’ कहते है।

विवरण चिह्न
विवरण चिह्न

 

उदाहरण –

  • सर्वनाम छः प्रकार के होते हैः- पुरुषवाचक, निजवाचक, सम्बन्धवाचक, निश्चितवाचक, अनिश्चितवाचक, प्रश्नवाचक।
  • वेद चार हैः- ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद।
  • पुरुषार्थ चार है:– धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष।

10.लोप सूचक चिह्न (….)

जहाँ किसी वाक्य या कथन का कुछ अंश छोड़ दिया जाता है, वहाँ लोप सूचक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

लोप सूचक चिह्न
लोप सूचक चिह्न

 

उदाहरण –

  • तुम मान जाओ वरना……….।
  • मैं तो परिणाम भोग रहा हूँ, कहीं आप भी……।

11.विस्मरण चिह्न (^)

इसे हंस पद या त्रुटिपूरक चिह्न भी कहते है। जब किसी वाक्य या वाक्यांश में कोई शब्द लिखने से छूट जाये तो छूटे हुए शब्द के स्थान के नीचे इस चिह्न का प्रयोग कर छूटे हुए शब्द या अक्षर को ऊपर लिख देते है।

विस्मरण चिह्न
विस्मरण चिह्न

उदाहरण –

  • मेरा भारत ^ देश है।
  • मुझे आपसे ^ परामर्श लेना है।

12.संक्षेप चिह्न या लाघव चिह्न (०)

किसी बड़े शब्द को संक्षेप में लिखने हेतु उस शब्द का प्रथम अक्षर लिखकर उसके आगे यह चिह्न लगा देते है। प्रसिद्धि के कारण लाघव चिह्न होते हुए भी वह पूर्ण शब्द पढ़ लिया जाता है।

संक्षेप चिह्न या लाघव चिह्न
संक्षेप चिह्न या लाघव चिह्न

उदाहरण –

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय – रा०उ०मा०वि०।
  • भारतीय जनता पार्टी = भा० ज० पा०
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स = एम० ए०
  • प्राध्यापक – प्रा०।
  • डॉक्टर – डॉ०।
  • पंडित – पं०।

13.निर्देशक चिह्न (–)

यह चिह्न योजक चिह्न (-) से बड़ा होता है। इस चिह्न के दो रूप है–1. (–) 2. (—)। अंग्रेजी में इसे ‘डैश’ कहते है।

निर्देशक चिह्न
निर्देशक चिह्न
  • महाराज- द्वारपाल! जाओ।
  • द्वारपाल- जो आज्ञा स्वामी!

(1) उद्धृत वाक्य के पहले।

उदाहरण –

  • वह बोला –“मैं नहीं जाऊँगा।”


(3) समानाधिकरण शब्दों, वाक्यांशों अथवा वाक्यों के बीच में।

उदाहरण –

  • आँगन में ज्योत्सना–चाँदनी–छिटकी हुई थी।

14.तुल्यतासूचक चिह्न (=)

समानता या बराबरी बताने के लिए या मूल्य अथवा अर्थ का ज्ञान कराने के लिए तुल्यतासूचक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

तुल्यतासूचक चिह्न
तुल्यतासूचक चिह्न

उदाहरण –

  • 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर
  • वायु = समीर

15.संकेत चिह्न (*)

जब कोई महत्त्वपूर्ण बातें बतानी हो तो उसके पहले संकेत चिह्न लगा देते है।

संकेत चिह्न
संकेत चिह्न

उदाहरण –

स्वास्थ्य सम्बन्धी निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए–

  • प्रातःकाल उठना चाहिए।
  • भ्रमण के लिए जाना चाहिए।

16.समाप्ति सूचक चिह्न या इतिश्री चिह्न (–०–)

किसी अध्याय या ग्रन्थ की समाप्ति पर इस चिह्न का प्रयोग किया जाता है। इस विराम चिह्न का कई रूपों में प्रयोग किया जाता है।

समाप्ति सूचक चिह्न
समाप्ति सूचक चिह्न

उदाहरण –

(– :: –), (—x—x—)

विराम चिह्न टेबल

अल्पविराम (Comma),
पूर्णविराम (Full Stop);
प्रश्नवाचक चिह्न (Mark Of Interrogation)?
संयोजक- चिह्न (Hyphen)
कोष्ठक-चिह्न (Bracket)() या []
लोप-चिह्न (Mark Of Elipses)(xxx
पुनरुक्ति-चिह्न (Mark Of Repetition)“””
विवरण-चिह्न (Colon-Dash):—
अर्द्धविराम (Semi Colon);
उपविराम (Colon):
विस्मयादिबोधक-चिह्न (Mark Of Exclamation)!
उद्धरण-चिह्न (Inverted Commas)” ” या ‘ ‘
निर्देश-चिह्न (Dash)
लाघव-चिह्न (Mark Of Abbreviation).
त्रुटि-चिह्न (Mark Of Omission)^

FAQ: Viram Chinh in Hindi

हिंदी का मौलिक विराम चिह्न कौनसा है?

उत्तर  –  हिंदी में मौलिक विराम चिह्न पूर्ण विराम(।) है।

निष्कर्ष  : 

आज के टॉपिक में हमनें  विराम चिह्न (Viram Chinh in Hindi) बारे में विस्तार से जानकारी दी । हम आशा करतें है आप उक्त जानकारी से संतुष्ट होंगे ….धन्यवाद

पदबंध क्या है तत्सम व तद्भव शब्दपारिभाषिक शब्दावली
वचनहिंदी बारहखड़ी सीखेंप्रत्यय
शब्द शुद्धि ओर वाक्य शुद्धि के नियमशब्द भेदवाक्य रचना अन्वय
हिंदी पत्र लेखनसर्वनामहिंदी में लिंग बदलना सीखें
व्याकरण किसे कहते हैं लेटर क्या होता है  लिंग
कारक स्वर व्यंजन क्रिया
हिंदी मात्रा सीखेंहिंदी वर्णमाला चित्र सहितसंयुक्त व्यंजन कितने होते हैं ?
हिन्दी मुहावरेवर्ण-विच्छेद क्या होता है ?गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणसार्वनामिक विशेषण
अनेकार्थी शब्दविशेषणवाक्य शुद्धि
विलोम शब्दमुहावरे और लोकोक्ति में अंतरअव्यय के बारे मे जानें
शब्द समूह के लिए एक शब्द

वाक्य 

संज्ञा
कालभाषा किसे कहते हैतुकांत शब्द
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समाससमास
उपसर्गवाच्य : परिभाषा, भेद और उदाहरणविराम चिह्न क्या है
वर्ण किसे कहते हैनिश्चयवाचक सर्वनामसमुच्चयबोधक अव्यय
संधि हिंदी वर्णमाला 

विराम चिह्न के अभ्यास प्रश्न -Viram Chinh in Hindi

1. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?

(अ) जो परिश्रमी होते हैं, वहीं सफलता प्राप्त कर सके हैं।✔️
(ब) पानी हमारा जीवन हैः हवा प्राण है, और अन्न हमारी शक्ति है।
(स) मित्रों! आज मैं आ रहा हूँ।
(द) हाँ! मैं यह काम अवश्य करूँगा।

2. किस वाक्य में वाक्यगत सही विराम चिह्न नहीं है?

(अ) हाँ, मैं यह काम अवश्य करूँगा
(ब) वह हाथ जोङती रही, ससुराल वाले उसे पीटते रहे।
(स) रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।✔️
(द) काश! वह जिंदा होता।

3. उद्धरण चिह्न का प्रयोग कब होता है?

(अ) क्रम संख्या दर्शाने के लिए
(ब) वाक्य की त्रुटि दूर करने के लिए
(स) किसी की बात को ज्यों का त्यों लिखने के लिए ✔️
(द) वाक्य में विषय की सूचना देने के लिए

4. किस क्रम में विराम चिह्न का सही प्रयोग नहीं हुआ है?

(अ) जब मेरा मित्र आया, मैं सो रहा था।
(ब) अध्यक्ष महोदय, हमारी बात सुनिए? ✔️
(स) क्या कोई तारे गिन सकता है?
(द) मद्यपान शरीर और आत्मा का नाश करता है।

5. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम-चिह्न लगा है?

(अ) राम! तुम अब सो जाओ।✔️
(ब) वाह, आप खूब है।
(स) श्याम! तुम आ गए?
(द) अध्यक्ष जी, हमारी बात सुनिये?

6. (λ) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसका है?

(अ) योजक चिह्न
(ब) लाघव चिह्न
(स) निर्देशक चिह्न
(द) हंस पद या त्रुटिपूरक चिह्न✔️

विराम चिह्न के महत्वपूर्ण प्रश्न – Viram Chinh Class 9

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(अ) किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने के लिए योजन चिह्न लगाया जाता है।✔️
(ब) दूसरे की उक्ति को वैसा का वैसा उद्धृत करने के लिए उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है
(स) विस्मय, हर्ष, घृणा, शोक आदि भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न लगाया जाता है
(द) जहाँ वाक्य पूरा होता है, वहाँ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है?

8. किस वाक्य में विराम चिह्न का गलत प्रयोग हुआ है?

(अ) बुद्ध ने घर-घर जाकर उपदेश दिया।
(ब) उसके पास कपङा-लत्ता कुछ है भी या नहीं?
(स) विराम चिह्नों का प्रयोग सही नहीं हुआ है?✔️
(द) पिता-पुत्र में झगङा हो गया है।

9. (0) कोष्ठक में दिया गया चिह्न किसको इंगित करता है?

(अ) विवरण (ब) लाघव✔️
(स) योजक (द) लोप निर्देशक

10. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?

(अ) विस्मयवाचक चिह्न
(ब) अवतरण या उद्धरण चिह्न✔️
(स) प्रश्नवाचक चिह्न
(द) निर्देशक चिह्न

11. (………) कोष्ठक में दिए गए चिह्न का कब उपयोग किया जाता है?

(अ) वाक्य में छोङे गये स्थान पर।✔️
(ब) दूसरे की उक्ति को उद्धृत करने के लिए
(स) जहाँ वाक्य पूरा होता है।
(द) पढ़ते समय थोङी देर रुकने के लिए

12. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य है?

(अ) जो पत्र आज आया है, कहाँ है?✔️
(ब) जो पत्र आज आया है, कहाँ हैं?
(स) जो पत्र आज आया है, कहाँ है.
(द) जो पत्र, आज आया है, कहाँ है.

13. किस क्रम में विराम चिह्न का ठीक प्रयोग नहीं हुआ है?

(अ) जी हाँ, मैं भी आपके साथ चलूँगा।
(ब) कम्प्यूटर: आज के युग की अनिवार्यता
(स) सैनिक- (प्रमाण करते हुए) महाराज की जय हो
(द) वाह, आपने तो कमाल कर दिया?✔️

14. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौन-सा है?

(अ) छिः तुमने तो, नाम ही डुबो दिया?
(ब) छिः तुमने! तो नाम ही डुबो दिया।
(स) छिः ! तुमने तो नाम ही डुबो दिया।✔️
(द) छिः तुमने तो नाम ही, डुबो दिया.

विराम चिह्न के महत्वपूर्ण प्रश्न – Hindi Viram Chinh

15. (’’ ’’) कोष्ठक में निर्धारित चिह्न किसकी इंगित करता है?

(अ) योजक चिह्न (ब) उद्धरण चिह्न✔️
(स) निर्देशक चिह्न (द) लाघव चिह्न

16. (;) विराम चिह्न का नाम है?

(अ) अर्द्धविराम✔️ (ब) पूर्ण विराम
(स) अल्पविराम (द) हंस पद

17. अर्द्धविराम (;) के प्रयोग के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?

(अ) अर्द्ध विराम समानाधिकृत वाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
(ब) अर्द्धविराम मिश्र तथा संयुक्त वाक्यों में विपरीत अर्थ प्रकट करने वाले उपवाक्यों के बीच प्रयुक्त होता है।
(स) शब्द-युग्मों को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्द्धविराम प्रयुक्त होता हैं।✔️
(द) अर्द्ध विराम का प्रयोग किसी वाक्य में उदाहरण सूचक शब्द के पहले होता है।

18. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है?

(अ) विवरण चिह्न (ब) निर्देशक
(स) कोष्ठक✔️ (द) अल्पविराम

Viram Chinh with Example

19. द्वन्द्व समास के दोनों पदों के बीच किस चिह्न का प्रयोग होता है?

(अ) विराम चिह्न (ब) योजक चिह्न✔️
(स) अर्द्धविराम (द) अल्पविराम

20. योजक चिह्न है?

(अ) – ✔️ (ब) ।
(स) : (द) ;

21. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिह्न लगा है?

(अ) जब मेरा मित्र आया! मैं सो रहा था!
(ब) श्याम! तुम आ गये! ✔️
(स) नहीं! यह नहीं हो सकता
(द) राम, श्याम, मोहन खेल रहे हैं।

22. लाघव चिह्न का प्रयोग होता है?

(अ) उद्धरण के लिए
(ब) बङे अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए ✔️
(स) त्रुटि सुधार के लिए
(द) अभिवादन के लिए

 

ये भी अच्छे से जानें ⇓⇓

समास क्या होता है ?

परीक्षा में आने वाले मुहावरे 

सर्वनाम व उसके भेद 

महत्वपूर्ण विलोम शब्द देखें 

परीक्षा में आने वाले ही शब्द युग्म ही पढ़ें 

पर्यायवाची शब्द 

 
Search Queries:
  • विराम चिह्न विराम चिह्न class 9,
  • विराम चिन्ह,
  • विराम चिह्न class 7,
  • विराम चिह्न वाक्य हिंदी,
  • विराम चिन्ह in hindi,
  • विराम चिह्न class 5,
  • विराम चिन्ह हिंदी व्याकरण,
  • विराम चिन्ह किसे कहते हैं,
  • viram chinh,
  • viram chinh in hindi,
  • viram chinh hindi grammar,
  • viram chinh class 9,
  • viram chinh kise kahate hain,
  • viram chinh project,
  • viram chinh class 8,
  • viram chinh by hidni sahitya channel,
  • viram chinh chart,
  • viram chinh ka prayog,
  • viram chinh ki paribhasha,
  • viram chinh class 7,
  • viram chinh ka chart,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top