Mishra Vakya – मिश्र वाक्य – परिभाषा, उदाहरण

आज के आर्टिकल में हम व्याकरण के अंतर्गत मिश्र वाक्य (Mishra Vakya) को विस्तार से पढेंगे ,मिश्र वाक्य की परिभाषा(Mishra Vakya ki Paribhasha), मिश्र वाक्य  के उदाहरण(Mishra Vakya ke Udaharan) व इससे जुड़ें महत्त्वपूर्ण तथ्यों  को भी पढेंगे।

मिश्र वाक्य – Mishra Vakya

Mishra Vakya

मिश्र वाक्य की परिभाषा – Mishr Vakya Ki Paribhasha

जिस वाक्य में एक या एक से अधिक उपवाक्य हो और अन्य उपवाक्य उस पर आश्रित हो उसे मिश्र वाक्य (Mishra Vakya) कहते हैं। हम इसको ऐसे समझ सकते हैं कि ’’दूसरा वाक्य पहले वाक्य पर निर्भर हो।’’

दूसरे शब्दों में, ’’जिन वाक्यों में एक मुख्य या प्रधान वाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो उन्हें मिश्रित वाक्य कहते है।

ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी शामिल हो, तो ऐसे में वह मिश्र वाक्य कहलाता है। मिश्र वाक्य के निर्माण में प्रधान वाक्य और आश्रित उपवाक्य को जोड़ने के लिए बहुत सारे संयोजक अव्यय का प्रयोग होता है।

मिश्र वाक्य का निर्माण एक से अधिक साधारण वाक्य से होता है, जिनमें एक प्रधान वाक्य होता है और दूसरा वाक्य आश्रित होता है। मिश्र वाक्य के निर्माण में प्रधान वाक्य और आश्रित उपवाक्य को जोड़ने के लिए बहुत सारे संयोजक अव्यय का प्रयोग होता है।

प्रधान उपवाक्य – जो उपवाक्य पूरे वाक्य से पृथक भी लिखा जाए तथा जिसका अर्थ किसी दूसरे उपवाक्य पर आश्रित हो।

आश्रित उपवाक्य – आश्रित उपवाक्य प्रधान उपवाक्य के बिना पूरा अर्थ नहीं दे सकता। यह स्वतन्त्र भी नहीं लिखा जा सकता।

मिश्र वाक्य की पहचान

  • जैसा
  • वैसा तैसा
  • जो
  • कि
  • वह
  • जब तक
  • उसकी
  • जिसे
  • जैसी
  • वैसी
  • जितना
  • उतना
  • जब
  • तब
  • जहाँ
  • वहाँ
  • ज्यों ही
  • क्योंकि
  • जिधर
  • उधर
  • अगर/यदि
  • तो
  • जिस प्रकार
  • इतना
  • जि
  • जो
  • सो
  • ताकि
  • यद्यपि
  • तथापि।

मिश्र वाक्य में उपवाक्य के प्रकार

⇒ मिश्र वाक्य में तीन तरह के उप वाक्यों का प्रयोग होता है।

(1) संज्ञा उपवाक्य
(2) विशेषण उपवाक्य
(3) क्रिया विशेषण उपवाक्य।

1. संज्ञा उपवाक्य

प्रस्तुत उपवाक्य में जो संज्ञा का काम करता है, उसे ही संज्ञा उपवाक्य कहते हैं। वाक्य मं संज्ञा उपवाक्य वही होता है, जहां पर ’कि’ अव्यय शब्द का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण –

  • ’’सब जानते हैं कि प्रेमचंद गांधीवाद से प्रभावित हैं।’’
  • मैं चाहता हूँ कि तुम डाॅक्टर बनो।
  • गांधी जी कहते थे कि हिंसा नहीं करनी चाहिए।
  • पवन ने कहा कि वह दिल्ली जाएगा।
  • राम को विश्वास है कि श्याम होली पर जरुर जाएगा।
  • ऐसा लगता है कि महँगाई कम नहीं होगी।

2. विशेषण उपवाक्य

जो आश्रित उपवाक्य अपने प्रधान वाक्य की किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे विशेषण उपवाक्य कहते हैं। विशेषण उपवाक्य संबंधवाचक सर्वनाम ’जो’ से प्रारंभ होता है परंतु कभी-कभी ’जो’ और ’सो’ से बने शब्दों ’जैसा’, जितना आदि का प्रयोग होता है।

उदाहरण –

  • कल जो तुम्हारे घर पर आयी थी, वह मेरी बहन है।
  • जिसने कार्य नहीं किया, वह खड़ा हो जाए।
  • वह साइकिल कहाँ है, जिससे आप कल आए थे।
  • जिसे आप ढूँढ़ रहे हैं, वह तो चला गया।
  • उन अंकल को बुलाओ, जिनके हाथ में बेग है।
  • जो आदमी पढ़ाता है, वह अध्यापक होता है।

3. क्रिया विशेषण उपवाक्य

जो आश्रित उपवाक्य अपने प्रधान वाक्य की किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे क्रिया विशेषण उपवाक्य कहते हैं।
क्रिया विशेषण उपवाक्य में जब, जहाँ, ज्यों, जैसे आदि योजक से प्रधान उपवाक्य के साथ जुड़े होते हैं। क्रिया-विशेषण उपवाक्य किसी काल, स्थान, रीति, परिमाण, कार्य-करण आदि का द्योतन करते हैं।

उदाहरण –

  • जहां स्त्रियों का सम्मान होता है, वहीं देवी का वास होता है।
  • जब राम आया तो बारिश हो रही थी।
  • जैसा करोगे वैसा भरोगे।
  • जितना तुम जानते हो, उतना काम करो।
  • यदि वह पढ़ लेता तो अवश्य अच्छा इंसान बनता।
  • जैसा अध्यापक ने बताया, बच्चों ने वैसा काम किया।
  • जहाँ-जहाँ प्रधानमंत्री गए, वहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ।
  • जहाँ तुम रहते हो, वहीं में रहता था।

मिश्र वाक्य के उदाहरण – Mishra Vakya ke Udaharan

  • जब नई कक्षा में दाखिला होगा।
  • मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत जीतेगा।
  • सफल वही होता है जो परिश्रम करता है।
  • उस लड़के को बुलाओ जिसने काले जूते पहने है।
  • उसका कहना है कि हमें चले जाना चाहिए।
  • जब मैं स्टेशन पहुँचा तो गाड़ी जा चुकी थी।
  • जैसे ही शाम हुई, बिजली चली गई।
  • उसने कहा कि पहले आइने में मुँह देखकर आओ।
  • जब नई कक्षा में दाखिला होगा तब हम पढ़ेंगे।
  • जब आँधी आई तो धूल उड़ने लगी।
  • ज्यों ही मैं पढ़ने बैठा बिजली चली गई।
  • सुनीता ने कहा कि वह मुंबई जा रहा है।
  • यदि तुम प्रयास करो तो वह मिल जायेगा।
  •  वह जगह कहाँ हैं जहाँ मैं बैठ जाऊं।
  • जैसी करनी वैसी भरनी।
  • जहां तुम जाना चाहते हो, वहां मैं भी जाना जाता हूँ।
  • जब वह दो दिन यहाँ रहा तब वह सबका प्रिय हो गया।
  • जब राम जायेगा तब मोहन आयेगा।
  • जैसा बोओगे वैसा काटोगे।
  • जब अधर्म बढ़ता है तब भगवान धरती पर आते है।
  • रोहन ने बताया कि कल छुट्टी रहेगी।
  • मुझे बताया गया कि सोहन बीमार है।
  • जो विद्यार्थी मेहनत करता है, वह परीक्षा में उत्तीर्ण होता है।
  • यदि तुम बाजार जाओगे तो मुझे भी ले जाना।
  • मुझे तुम पर विश्वास है कि तुम परीक्षा में पास हो जाओगे।
  • नीतू जब भी आएगी, सोनिका को साथ जरूर लाएगी।
  • वह मेरा भाई है, जो बाहर खड़ा है।
  • जिसकी लाठी उसकी भैंस।
  • अगर लंबे समय के लिए जीना है तो कसरत करो।
  • उसने कहा कि अब वह यहां काम नहीं करेगा।
  • ऐसा लगता है कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है।
  • मैंने एक महिला को देखा जो भिखारिन थी।
  • जो लड़की कमरे में बैठी है, वह मेरी चचेरी बहन है।
  • यह वही राजस्थान है, जिसे मरू प्रदेश के नाम से जाना जाता है।
  • यह वही राम है, जो बहुत बीमार रहता है।
  • मुझे पता है कि तुम इन दिनों बीमार हो।
  • यदि तुम भी मेहनत करोगे तो निश्चित ही सफल हो जाओगे।
  • मुझे यह पता है कि तुम मेरी माँ हो।
  • मैं जानता हूँ कि तुम्हारे अक्षर अच्छे नहीं बनते।
  • संकट आ जाए, तो घबराना उचित नहीं।
  • जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई वैसे ही बच्चे भाग निकले।
  • ज्यों ही मेला खत्म हुआ त्यों ही लोग अपने घर चले गए।
  • यदि परिश्रम करोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे।
  • ज्यों ही मेला खत्म हुआ त्यों ही लोग अपने घर चले गए।
  • कुछ लोग इसलिए दान करते है, कि उनका नाम हो।
  • यह वही घर है, जिसे मैं इस दिवाली खरीदने वाला हूँ।
  • तुम जिस कुर्सी पर बैठने वाली हो, वह कुर्सी टूटी हुई है।
  • मैं अच्छी तरह जानती हूं, कि तुम्हारी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है।
  • जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई वैसे ही बच्चे भाग निकले।
  • यह वही राम है, जो बहुत ज्यादा बीमार रहता है।
  • जितनी हो सके उतनी ही मेहनत करो।
  • मैं चाहती थी कि तुम यहां पर आओ।
  • राहुल ने जो घर खरीदा है, वह घर पुराना घर है।
  • कल जो तुम्हारे घर पर आया था, वह मेरा भाई है।
  • वह कौन सा व्यक्ति है, जिसने नरेंद्र मोदी का नाम ना सुना हो।
  • राहुल ने दुकान खरीदी जो उसके चाचा की थी।
  • वह तुम्हें देखकर दंग रह गई जब तुम अचानक से पार्टी में आ पहुंचे।
  • तुम जिस कार में बैठे हो, वह कार मेरे पिताजी का है।
  • जो लड़की बाहर बैठी है, वह मेरी छोटी बहन है।
  • जैसे ही घंटी बजी, वैसे ही बच्चे क्लास में चले गए।
  • अध्यापक ने कहा कि हमें देशभक्त बनना चाहिए।
  • सुरेश ने कहा कि वह जयपुर जा रहा है।
  • जो कम आएगा, वह खाएगा।
  • मैं चाहता हूँ कि वह निरोग रहे और विद्वान रहे।
  • यदि मैं जयपुर जाऊँगा तो हवामहल देखूँगा।
  • यदि आप नहीं जानते हो तो मत बोलो।
  • जो व्यक्ति निर्धन है, वह कुछ नहीं खरीद सकता।
  • जब जादूगर ने खेल दिखाया तब पैसे मांगे।
  • मैंने एक महिला को देखा जो भिखारिन थी।
  • अगर लंबे समय के लिए जीना है तो कसरत करो।
  • यह वही खेत है जिसे पहले राम ने खरीदा था।
  • मैं नहीं जानता कि उसका जन्म कहां हुआ है ?
  • मुझे बताया गया कि सोहन बीमार है।
  • यदि तुम बाजार जाओगे तो मुझे भी ले जाना।
  • नीतू जब भी आएगी, सोनिका को साथ जरूर लाएगी।
  • वह मेरा भाई है, जो बाहर खड़ा है।
  • जब राम आया तो श्याम चला गया।
  • जब आँधी आई तो धूल उड़ने लगी।
  • जैसे ही शाम हुई, बिजली चली गई।
  • जब नई कक्षा में दाखिला होगा तब हम पढ़ेंगे।

निष्कर्ष :

आज के आर्टिकल में हमनें मिश्र वाक्य (Mishra Vakya) के बारे में पढ़ा । इसके साथ ही हमने मिश्र वाक्य की परिभाषा, (Mishra vakya ki Paribhasha), और मिश्र वाक्य के उदाहरणों (Mishra Vakya Examples) को भी विस्तार से पढ़ा। हम आशा करतें है कि आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा…धन्यवाद ..आपका दिन शुभ हो ।

पदबंध क्या है तत्सम व तद्भव शब्दपारिभाषिक शब्दावली
वचनहिंदी बारहखड़ी सीखेंप्रत्यय
शब्द शुद्धि ओर वाक्य शुद्धि के नियमशब्द भेदवाक्य रचना अन्वय
हिंदी पत्र लेखनसर्वनामहिंदी में लिंग बदलना सीखें
व्याकरण किसे कहते हैं लेटर क्या होता है  लिंग
कारक स्वर व्यंजन क्रिया
हिंदी मात्रा सीखेंहिंदी वर्णमाला चित्र सहितसंयुक्त व्यंजन कितने होते हैं ?
हिन्दी मुहावरेवर्ण-विच्छेद क्या होता है ?गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणसार्वनामिक विशेषण
अनेकार्थी शब्दविशेषणवाक्य शुद्धि
विलोम शब्दमुहावरे और लोकोक्ति में अंतरअव्यय के बारे मे जानें
शब्द समूह के लिए एक शब्द

वाक्य 

संज्ञा
कालभाषा किसे कहते हैतुकांत शब्द
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समाससमास
उपसर्गवाच्य : परिभाषा, भेद और उदाहरणविराम चिह्न क्या है
वर्ण किसे कहते हैनिश्चयवाचक सर्वनामसमुच्चयबोधक अव्यय
संधि हिंदी वर्णमाला 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top