आज के आर्टिकल में हम सर्वनाम के अंतर्गत प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashn Vachak Sarvanam), परिभाषा, भेद, उदाहरण को विस्तार से समझेंगे।
प्रश्नवाचक सर्वनाम – Prashn Vachak Sarvanam
आज के आर्टिकल में हम प्रश्नवाचक सर्वनाम को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ने वाले है। आप हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहेंगे, पूरी जानकारी प्राप्त करे। आशा करते है कि आप आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे। पिछले आर्टिकल में हमने ’संबंधवाचक सर्वनाम’ की पूरी जानकारी ली थी।
प्रश्नवाचक सर्वनाम को सरल शब्दों में पढ़ते है – ’’जो सर्वनाम शब्द सवाल पूछने के लिए प्रयुक्त होते है, उन्हे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।’’ जिस सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?
जिन शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के बारे में प्रश्न पूछने या उसके बारे में जानने के लिए किया जाए। उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा – Prashna Vachak Sarvanam ki Paribhasha
जिन शब्दों से प्रश्न का बोध होता है, वह प्रश्नवाचक सर्वनाम है। प्रश्न करने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।
क्या, कौन, क्यों, किसकी, किसने, कब, कहाँ आदि सर्वनाम शब्दों से प्रश्न पूछने का बोध होता है इसलिए ये शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं।
प्रश्नवाचक सर्वनाम की पहचान
कौन, किसका, क्या, किसने, कब, क्यों, कैसे, किसलिए, कहाँ।
सभी प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्द ’क’ अक्षर से शुरू होते है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण – Prashna Vachak Sarvanam ke Udaharan
यह पता कहाँ है ?
इस वाक्य में ’कहाँ’ शब्द के जरिये किसी स्थान का बोध हो रहा है। ’कहाँ’ शब्द में प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
भारत में आगरा कहाँ है ?
’कहाँ’ शब्द किसी स्थान का बोध कर रहा है। ’कहाँ’ शब्द में प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
इस वाक्य में ’कहाँ’ शब्द किसी स्थान का बोध करा रहा है। इसमें ’कहाँ’ शब्द ही प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
हमारे घर पर कौन आया है ?
’कौन’ शब्द किसी व्यक्ति विशेष की जानकारी के लिए प्रयुक्त किया गया है। ’कौन’ शब्द का प्रयोग एक व्यक्ति के नाम के स्थान पर किया गया है। ’कौन’ शब्द को संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया गया है। ’कौन’ शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
रवि की किताब किसने ली ?
इस वाक्य में ’किसने’ शब्द से व्यक्ति का बोध कराया गया है। यहाँ पता नहीं चल रहा है कि उसकी किताब किसने ने ली है ? ’किसने’ शब्द में प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
राम कहाँ रहता है ?
इस वाक्य में ’कहाँ’ शब्द का प्रयोग किसी जगह के लिए किया गया है। व्यक्ति जानना चाहता है, सुनने वाला व्यक्ति किस जगह रहता है। ’कहाँ’ शब्द में प्रश्नवाचक सर्वनाम है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण
- बेटा, तुम्हें क्या चाहिए ?
- बाहर कौन खङा है ?
- पानी का रंग नीला क्यों होता है ?
- यह किताबें किसकी है ?
- मेरा बटुआ किसने लिया ?
- देखो दरवाजे पर कौन खङा है ?
- यह कौन है ?
- देखो तो कौन आया है ?
- तुम कहाँ जा रहे हो ?
- यह काँच किसने तोङी है ?
- देखो कौन आया है ?
- टोकरी में क्या रखा है ?
- उस लङके का क्या नाम है ?
- हम घर कब पहुँचेंगे ?
- तुम्हारा यहाँ क्या काम है ?
- तुम बाजार से क्या लाये ?
- आपने कल क्या खाया था ?
- तुम क्या खा रहे हो ?
- वह क्या कर रहा है ?
- क्या राम पास हो गया ?
- तुम कहाँ जा रहे हो ?
- आपने क्या खाया है ?
- वह तुम्हें कैसे जानता है ?
- वह क्या करती है ?
- क्या बात हो गई ?
- कृष्ण ने कंश को क्यों मारा था ?
- मास्टर जी का क्या नाम है ?
- घर में कौन आया था ?
- आप किसे ढूंढ रहे है ?
- मेरे साथ कौन चलेगा ?
- मेरा उपहार कौनसा है ?
- वे लोग कहाँ रहते है ?
- क्या तुम खाना, खाना चाहते हो ?
- आप क्या काम करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ?
- तुम रोज क्या करते हो ?
- आप क्या काम करते हो ?
प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण
- विश्व का सबसे बङा महाद्वीप कौनसा है ?
- पहला इनाम किसे मिला ?
- कविता किसकी बहन है ?
- राम लक्ष्मण के क्या लगते थे ?
- तुम कब आओगे ?
- मुझे दूर करने वाले तुम कौन होते हो ?
- क्या है ?
- वह काम कैसे हुआ ?
- प्रियंका के पति का नाम क्या है ?
- तुम क्या खाओगे ?
- कौन है ?
- आप यहाँ कब आए ?
- वह क्या खा रहा है ?
- टीवी का आविष्कार किसने किया ?
- यह किसका चित्र है ?
- आप क्या खाना चाहेंगे ?
- आपका मित्र का नाम क्या है ?
- वह कौन है, जो खेत में घुस रहा है ?
- तुम कौन हो ?
- वह किसकी पेंसिल पङी है ?
- कौन गाना गा रहा है ?
- आज ऑफिस में कौन कौन आया था ?
- पिताजी कल किसकी बात कर रहे थे ?
- कोरोना देश में कब आया था ?
- राहुल के साथ क्या हुआ ?
- संज्ञा क्या है ?
- तुम क्या कर रही हो ?
- राम कौन है ?
- तुम्हारा घर कौनसा है ?
- तुम कहाँ रहते हो ?
FAQ
1. प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?
उत्तर – जिन शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के बारे में प्रश्न पूछने या उसके बारे में जानने के लिए किया जाए, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।
2. प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा क्या है ?
उत्तर – ’’जो सर्वनाम शब्द सवाल पूछने के लिए प्रयुक्त होते है, उन्हे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।’’
3. प्रश्नवाचक सर्वनाम में कौन-कौन से शब्द आते है ?
उत्तर – कौन, किसका, क्या, किसने, कब, क्यों, कैसे, किसलिए, कहाँ।
4. प्रश्नवाचक सर्वनाम के दो उदाहरण बताइये ?
उत्तर – (1) तुम कहाँ जा रहे हो ?
(2) टीवी का आविष्कार किसने किया ?
5. ’क्या राम पास हो गया ?’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?
उत्तर – प्रश्नवाचक सर्वनाम
Leave a Reply