पुरुषवाचक सर्वनाम – परिभाषा, भेद, उदाहरण | Purush Vachak Sarvanam

आज के आर्टिकल में हम सर्वनाम के अंतर्गत पुरुषवाचक सर्वनाम (Purush Vachak Sarvanam), परिभाषा, भेद, उदाहरण को विस्तार से समझेंगे।

पुरुषवाचक सर्वनाम – Purush Vachak Sarvanam

Table of Contents

purush vachak sarvanam

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा- Purushvachak Sarvanam ki Paribhasha

जिस सर्वनाम का प्रयोग किसी व्यक्ति के नाम या किसी वस्तु के बदले में किया जाता है। उसे पुरुषवाचक सर्वनाम (Purush Vachak Sarvanam) कहा जाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है – Purushvachak Sarvanam kise Kahate Hain

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता खुद के लिए तथा दूसरों के लिए करता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

पुरुषवाचक सर्वनाम क्या है ?

जो सर्वनाम बोलने वाला, सुनने वाला तथा किसी अन्य के लिए प्रयुक्त किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।
मैं, हमवक्ता द्वारा खुद के लिए।
तुम, आपसुनने वाले के लिए।
यह, वह, ये, वेतीसरे व्यक्ति के लिए।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण – Purushvachak Sarvanam ke Udaharan

  • मुझे प्रेम हो गया है।

स्पष्टीकरण : वाक्य में वक्ता या बोलने वाला खुद के लिए बोल रहा है ।

  • मुझे उसकी परवाह नहीं है।
  • मैं जिम्मेदारी उठाना चाहती हूँ।
  • वह हमारा मित्र है।

स्पष्टीकरण : वाक्य में तीसरे /अन्य व्यक्ति के लिए के लिए बोला जा रहा है।

  • मैं घूमना चाहता हूँ।
  • मैं कल जयपुर जाऊँगा।
  • मैं इस काॅलेज में पढ़ती हूँ।
  • तुझे कम खाना चाहिए।
  • मैं नाचना चाहता हूँ।
  • मैं नौकरी करना चाहती हूँ।
  • मैंने आज व्यायाम नहीं किया।
  • तुम्हारा नाम क्या है ?
  • तुम कहां से आये हो ?

स्पष्टीकरण : वाक्य में सुनने वाले के लिए के लिए ‘वह’ शब्द का प्रयोग किया गया है।

  • वह ईमानदारी लङकी है ?
  • तुझे कम बोलना चाहिए ?
  • आप जहाँ भी रहती हैं।
  • हम लोग मथुरा से आए हैं।
  • आजकल आप क्या करतें हो ?
  • तुम कही दूर चले जाओ।

 पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद – Purushvachak Sarvanam ke Bhed

purushvachak sarvanam ke bhed

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है।

  1. उत्तम पुरुष
  2.  मध्यम पुरुष
  3. अन्य पुरुष।

1. उत्तम पुरुष – Uttam Purush Vachak Sarvanam

जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला खुद के लिए करता है। उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे मैं, मेरा, मुझे, मुझको, मेरी, हम, हमारा, हमारी आदि।

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तामैं, मैंने हम लोग, हमलोगों ने
कर्ममुझे, मुझकोहम लोगों को, हमें
करणमुझसेहम लोगों से
संप्रदानमुझे, मेरे लिएहम लोगों के लिए
अपादानमुझसेहम लोगों से
संबंधमेरा, रे, रीहम लोगों का, के, की
अधिकरणमुझ परमुझ में, हम लोगों पर, हम लोगों में

उत्तम पुरुष के उदाहरण – Uttam Purush Vachak Sarvanam Ke Udaharan

  • मेरे चाचा फौजी है।
  • मुझे आजकल भूख नहीं लगती।
  • हम खेलते हैं।
  • मुझे काॅलेज जाना पसंद है।
  • मैं भोजन करना चाहता हूँ।
  • मैं जयपुर में रहता है।
  • मुझे आपको कुछ कहना है।
  • हमारा देश भारत है।
  • मुझे मीठा बहुत पसंद है।
  • हमें शास्त्री नगर जाना है।
  • हम आज क्रिकेट मैच देखने जाएंगे।
  • मेरा घर दिल्ली में है।
  • अगर हम चाहे तो कुछ भी कर सकते है।
  • हम क्रिकेट खेलेंगे।
  • मैं रोजाना क्रिकेट खेलता हूँ।
  • मुझको बरसात पसंद है।
  • मेरे बहुत सारे रिश्तेदार है।
  • इस साल मेरा रिजल्ट अच्छा आया है।

2. मध्यम पुरुष – Madhyam Purush Vachak Sarvanam

जिन शब्दों का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है। उसे मध्यमपुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे तुम, तुम्हें, तुम्हारा आदि।

मध्यमपुरुषवाचक सर्वनाम
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातुम, तूनेतुम लोगों ने
कर्मतुझे, तुझकोतुम लोगों को
करणतुमसेतुम लोगों से
संप्रदानतुम्हें, तुम्हारे लिएतुम लोगों के लिए
अपादानतुमसेतुम लोगों से
संबंधतुम्हारा, रे, री,तुम लोगों का, के, की
अधिकरणतुम पर, तुममेंतुम लोगों पर, तुम लोगों में

मध्यम पुरुष के उदाहरण

  • तुम लोग कहां गये थे ?
  • आज आप ठीक नहीं लग रहे।
  • आपका नाम क्या है ?
  • तेरा नाम क्या है ?
  • तुम मुझे पसंद हो ?
  • मैं तुमसे अपना दोस्त बनाना चाहता हूँ।
  • तू बोलता है तो ठीक ही होगा।
  • मनीष तू कल आएगा ?
  • तुम अपना काम ठीक से करो।
  • तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।
  • आपका पेन देना।
  • तुम कहां से आए हो ?
  • आजकल आप कहाँ रहते हो ?
  • जो मैंने तुझे कहा था वही करना है।
  • मेरे लिए आप मेरे पापा के समान हो।

3. अन्य पुरुष – Anya Purush Vachak Sarvanam

जिन शब्दों का प्रयोग किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बात करने के लिए किया जाता है। उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे यह, वह, ये, वे आदि।

अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
कारकएकवचनबहुवचन
कर्तावह, उसनेवे, उन्होंने, उन लोगों ने
कर्मउसे, उसकोउनको, उन्हें, उन लोगों को
करणउससेउनसे
संप्रदानउसे, उसके लिएउन्हें, उनको, उनके लिए
अपादानउससेउनसे, उन लोगों से
संबंधउसका, उसके, उसकीउनका, उनके, उनकी
अधिकरणउसमें, उस परउनमें, उन पर, उन लोगों पर

अन्य पुरुष के उदाहरण

  • मेरा और उसका कोई संबंध नहीं है।
  • वह औरत मुझे जानती है।
  • वह एक ईमानदार इंसान है।
  • उन सबको जयपुर लेकर जाओ।
  • इन्हें बाहर का रास्ता दिखाओ।
  • वह विद्यार्थी पढ़ने में बहुत अच्छा है।
  • यह पेन उसका है।
  • मैंने इसे पाँच हजार रूपये दिये थे।
  • वह पढ़ाई में बहुत होशियार है।
  • वह कल मुंबई गया था।
  • उसका घमंड उसे एक दिन ले डूबेगा।
  • इनकी तुममे कोई रूचि नहीं है।
  • वह लंदन जाने के सपने देख रही है।
  • मैंने उन्हें जयपुर में देखा था।
  • उसने कल एक व्यक्ति की मदद की थी।
  • यह मेरा होटल है।

निष्कर्ष :

हमने आज के आर्टिकल में पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण (Purush Vachak Sarvanam) के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। हम आशा करते है कि आपको विषयवस्तु की जानकारी समझ में आ गयी होगी। यदि आपका इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें है। हमें बड़ी ख़ुशी होगी।

FAQ

1. पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

उत्तर – जिस सर्वनाम का प्रयोग किसी व्यक्ति के नाम या किसी वस्तु के बदले में किया जाता है। उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता है।


2. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते है ?

उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है –

  • उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

3. उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

उत्तर – जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला खुद के लिए करता है। उसे उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम कहते है।


4. मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

उत्तर – जिन शब्दों का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है। उसे मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम कहते है।


5. उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

उत्तर – जिन शब्दों का प्रयोग बोलने वाला खुद के लिए करता है। उसे अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम कहते है।


6. ’वह हमारा मित्र है।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम


7. ’मैं इस काॅलेज में पढ़ती हूँ।’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम


8. ’तुम कहां से आये हो ?’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम


9. ’आजकल आप क्या करतें हो ?’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम


10. ’तुम्हारा नाम क्या है ?’ इस वाक्य में कौनसा सर्वनाम है ?

उत्तर – पुरुषवाचक सर्वनाम


11. ’मेरे चाचा फौजी है।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – उत्तम पुरुष वाचक


12. ’हम आज क्रिकेट मैच देखने जाएंगे।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – उत्तम पुरुष वाचक


13. ’मुझे काॅलेज जाना पसंद है।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – उत्तम पुरुष वाचक


14. ’तुम लोग कहां गये थे ?’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – मध्यम पुरुषवाचक


15. ’आपका नाम क्या है ?’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – मध्यम पुरुष वाचक


16. ’वह एक ईमानदार इंसान है।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – अन्य पुरुष वाचक


17. ’मैंने उन्हें जयपुर में देखा था।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – अन्य पुरुष वाचक


18. ’यह पेन उसका है।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम


19. ’उन सबको जयपुर लेकर जाओ।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम


20. ’मैं रोजाना क्रिकेट खेलता हूँ।’ इस वाक्य में कौनसा पुरुषवाचक सर्वनाम है ?

उत्तर – उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम

पदबंध क्या है तत्सम व तद्भव शब्दपारिभाषिक शब्दावली
वचनहिंदी बारहखड़ी सीखेंप्रत्यय
शब्द शुद्धि ओर वाक्य शुद्धि के नियमशब्द भेदवाक्य रचना अन्वय
हिंदी पत्र लेखनसर्वनामहिंदी में लिंग बदलना सीखें
व्याकरण किसे कहते हैं लेटर क्या होता है  लिंग
कारक स्वर व्यंजन क्रिया
हिंदी मात्रा सीखेंहिंदी वर्णमाला चित्र सहितसंयुक्त व्यंजन कितने होते हैं ?
हिन्दी मुहावरेवर्ण-विच्छेद क्या होता है ?गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणसार्वनामिक विशेषण
अनेकार्थी शब्दविशेषणवाक्य शुद्धि
विलोम शब्दमुहावरे और लोकोक्ति में अंतरअव्यय के बारे मे जानें
शब्द समूह के लिए एक शब्द

वाक्य 

संज्ञा
कालभाषा किसे कहते हैतुकांत शब्द
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समाससमास
उपसर्गवाच्य : परिभाषा, भेद और उदाहरणविराम चिह्न क्या है
वर्ण किसे कहते हैनिश्चयवाचक सर्वनामसमुच्चयबोधक अव्यय
संधि हिंदी वर्णमाला 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top