• Home
  • PDF Notes
  • Videos
  • रीतिकाल
  • आधुनिक काल
  • साहित्य ट्रिक्स
  • आर्टिकल

हिंदी साहित्य चैनल

  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
  • Home
  • PDF NOTES
  • VIDEOS
  • कहानियाँ
  • व्याकरण
  • रीतिकाल
  • हिंदी लेखक
  • कविताएँ
  • Web Stories

द्वन्द्व समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dwand samas

Author: केवल कृष्ण घोड़ेला | On:2nd Mar, 2023| Comments: 0

Tweet
Share
Pin
Share
0 Shares

द्वन्द्व समास (Dwand samas): आज के आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत समास टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए द्वन्द्व समास (Dwand samas) को विस्तार से पढेंगे। द्वन्द्व समास की परिभाषा (Dvandva Samas ki Paribhasha), द्वन्द्व समास के उदाहरण (Dvandva Samas ke Udaharan), द्वन्द्व समास की पहचान, इन सबके बारे में चर्चा करेंगे।

द्वन्द्व समास – Dwand Samas

Table of Contents

  • द्वन्द्व समास – Dwand Samas
    • द्वन्द्व समास की परिभाषा –
    • द्वन्द्व समास किसे कहतें है?
    • द्वन्द्व समास के उदाहरण – Dvandva Samas ke Udaharan
    • द्वन्द्व समास के भेद
      • (1) इतरेतर द्वन्द्व
      • (2) समाहार द्वन्द्व –
      • (3) वैकल्पिक द्वंद्व –
    • द्वंद्व समास के सहचर
    • निष्कर्ष :
    • FAQ
      • 1. द्वन्द्व समास किसे कहते है ?
      • 2. द्वन्द्व समास के उदाहरण बताइये ?
      • 3. द्वन्द्व समास के कितने भेद होते है ?
      • 4. इतरेतर द्वन्द्व किसे कहते है ?
      • 5. इतरेतर द्वन्द्व का एक उदाहरण बताइये ?
      • 6. समाहार द्वन्द्व किसे कहते है ?
      • 7. समाहार द्वन्द्व का एक उदाहरण बताइये ?
      • 8. वैकल्पिक द्वंद्व किसे कहते है ?
      • 9. वैकल्पिक द्वंद्व का एक उदाहरण बताइये ?

dwand samas

द्वन्द्व समास की परिभाषा –

  • जिस समास के दोनों ही पद प्रधान होते हैं, उसे द्वन्द्व समास कहते हैं।
  • इस समास में दोनों पदों के मध्य प्रयुक्त होने वाले योजक शब्दों (और, अथवा, या, व आदि) का लोप हो जाता हैं तथा उनके स्थान पर हाइफन (-) का प्रयोग हो जाता है।

द्वन्द्व समास किसे कहतें है?

  • जिस समास में समस्तपद के दोनों पद प्रधान हों या दोनों पद समान हों एवं दोनों पदों को मिलाते समय ’और’, ’अथवा’, ’या’, ’एवं’ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता हे।

द्वन्द्व समास के उदाहरण – Dvandva Samas ke Udaharan

  • अन्न-जल = अन्न और जल
  • कृष्णार्जुन = कृष्ण और अर्जुन
  • दिन-रात = दिन और रात
  • शीतातप = शीत या आतप
  • काला-गोरा = काला और गोरा
  • दाल-रोटी = दाल और रोटी
  • यशापयश = यश या अपयश
  • शीतोष्ण = शीत या उष्ण
  • सुरासुर = सुर या असुर
  • देश-विदेश = देश और विदेश
  • भला-बुरा = भला और बुरा
  • धर्माधर्म = धर्म या अधर्म
  • जलवायु = जल और वायु
  • सम्मान-अपमान = सम्मान और अपमान
  • अपना-पराया = अपना या पराया

द्वन्द्व समास के भेद

द्वन्द्व समास तीन प्रकार का होता है।

  1. इतरेतर द्वन्द्व
  2.  समाहार द्वन्द्व
  3. वैकल्पिक द्वन्द्व।

(1) इतरेतर द्वन्द्व

दोनों पदों की प्रधानता इतरेतर द्वन्द्व की पहचान है। इतरेतर द्वन्द्व में ’और’ का लोप होता है तथा ऐसे संख्यावाची शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है जिनके दोनों ही पद संख्या का बोध कराने वाले होते हैं।

इतरेतर द्वन्द्व के उदाहरण
धन-दौलतधन और दौलत
धनी-मानीधनी और मानी
धनी-निर्धनधनी और निर्धन
धनुर्बाणधनुष और बाण
धूप-छाँवधूप और छाँव
यश-अपयशयश और अपयश
घी-दूधघी और दूध
घी-गुङघी और गुङ
घनघोरघना और घोर
घटी-बढ़ीघटी और बढ़ी
खट्ठा-मीठाखट्टा और मीठा
ऋषि-मुनिऋषि और मुनि
शीतोष्णशीत और उष्ण
हृष्ट-पुष्टहृष्ट और पुष्ट
ऊपर-नीचेऊपर और नीचे
इक्कीसबाँस और एक
इकतीसतीस और एक
बाईसबीस और दो
बाप-दादाबाप और दादा
बारहदस और दो
बेटा-बेटीबेटा और बेटी
बत्तीसतीस और दो
कृष्णार्जुनकृष्ण और अर्जुन
कंद-मूल-फलकंद और मूल और फल
माँ-बापमाँ और बाप
माता-पितामाता और पिता
मेल-मिलापमेल और मिलाप
शिव-पार्वतीशिव और पार्वती
पिचैत्तरसत्तर और पाँच
छियासीअस्सी और छह
चिट्ठी-पत्रीचिट्ठी और पत्री
चिट्ठी-पातीचिट्ठी और पाती
तिरानवेंनब्बे और तीन
तिरेपनपचास और तीन
तिल-चावलतिल और चावल
हरि-हरहरि और हर
हाथ-पाँवहाथ और पाँव
हाथी-घोङाहाथी और घोङा
हाथी-घोङा-पालकीहाथी, घोङा और पालकी
हानि-लाभहानि और लाभ
हुक्का-पानीहुक्का और पानी
भाई-बहिनभाई और बहिन
भला-बुराभला और बुरा
पशु-पक्षीपशु और पक्षी
पढ़ा-लिखापढ़ा और लिखा
पंद्रहदस और पाँच
पाप-पुण्यपाप और पुण्य
पाला-पोसापाला और पोसा
पचपनपचास और बढ़ी
पच्चीसबीस और पाँच
पेङ-पौधेपेङ और पौधे
राधा-कृष्णराधा और कृष्ण
राधेश्यामराधा और श्याम
राम-बलरामराम और बलराम
राम-कृष्णराम और कृष्ण
राम-लक्ष्मणराम और लक्ष्मण
रात-दिनरात और दिन
रोटी-कपङा-मकानरोटी, कपङा और मकान
राजा-रंकराजा और रंक
राजा-रानीराजा और रानी
ज्ञान-विज्ञानज्ञान और विज्ञान
स्त्री-पुरुषस्त्री और पुरुष
सीधा-सादासीधा और सादा
सीता-रामसीता और राम
सोलहदस और छः
सुख-दुःखसुख और दुःख
सुरासुरसुर और असुर
सत्ताईसबीस और सात
उछल-कूदउछल और कूद
दाल-भातदाल और भात
दाल-रोटीदाल और रोटी
देश-विदेशदेश और विदेश
देवासुरदेव और असुर
दूध-रोटीदूध और रोटी
छल-कपटछल और कपट
चौसठसाठ और चार
चौदहदस और चार
चवालीसचालीस और चार
चलता-फिरताचलता और फिरता
फल-फूलफल और फूल
तेंतालीसचालीस और तीन
तेरहदस और तीन
तन-मनतन और मन
तन-मन-धनतन, मन और धन
जन्म-मरणजन्म और मरण
जला-भुनाजला और भुना
जलवायुजल और वायु
नर-नारीनर और नारी
नाक-काननाक और कान
नोन-मिर्चनोन-मिर्च
नदी-नालेनदियाँ और नाले
अङोस-पङोसअङोस और पङोस
अङसठसाठ और आठ
अमीर-गरीबअमीर और गरीब
अहर्निशअहन् और निशा
आचार-व्यवहारआचार और व्यवहार
आन-बान-शानआन, बान और शान
आना-जानाआना और जाना
आग-पानीआग और पानी
आगा-पीछाआगा और पीछा
अन्न-जलअन्न और जल
ग्यारहदस और एक
गाय-बैलगाय और बैल
गाय-भैंसगाय और भैंस
गौरीशंकरगौरी और शंकर
गेंद-डंडागेंद और डंडा
लीपा-पोतीलीपना और पोतना
लोटा-डोरलोटा और डोर
लाल-बाल-पाललाल, बाल और पाल
लेन-देनलेन और देन

(2) समाहार द्वन्द्व –

(क) जिस द्वन्द्व समास से उसके पदों के अर्थ और अर्थ के सिवा उसी प्रकार का और भी अर्थ सूचित हो या इस समास में ऐसे युग्म शब्द बनते हैं जिनसे दो पदों के अर्थ के अतिरिक्त कुछ और भी अर्थ निकलता है।

समाहार का अर्थ है समष्टि या समूह। जब द्वन्द्व समास के दोनों पद और समुच्चयबोधक से जुङे होने पर भी पृथक-पृथक अस्तित्व न रखें, बल्कि समूह का बोध करायें तब वह समाहार द्वन्द्व कहलाता है।

(अ) सेठ साहूकार – यह सामासिक पद अर्थ प्रकट कर रहा है कि ’सेठ और साहूकारों के सिवा और भी दूसरे धनी लोग’।

(ब) दाल-रोटी – यहाँ पद यह व्यक्त कर रहा है कि यहाँ पद यह व्यक्त कर रहा है कि दाल रोटी का आशय केवल दाल रोटी ही नहीं बल्कि जीवन निर्वाह या जीवन को सूचारू रूप से चलाने के लिए एक आवश्यक वस्तु है।

(ख) ऐसे समासों का विग्रह करने में इत्यादि, आदि का प्रयोग किया जाता है।

समाहार द्वन्द्व के उदाहरण
रुपया-पैसारुपया, पैसा आदि
धोती-कमीजधोती, कमीज आदि
धन-दौलतधन, दौलत आदि
घर-द्वारघर, द्वार आदि
घास-फूसघास, फूस आदि
खान-पानखान, पान आदि
खत-वतखत आदि
झाङ-फूंकझाङ, फूंक आदि
ऊँचा-नीचाऊँचा, नीचा आदि
हृष्ट-पुष्टहृष्ट, पुष्ट आदि
बहू-बेटीबहू, बेटी आदि
बासन-बर्तनबासन, बर्तन आदि
बोलचालबोल, चाल आदि
बाल-बच्चाबाल, बच्चा आदि
बैरी-दुश्मनबैरी, दुश्मन आदि
कंकर-पत्थरकंकर, पत्थर आदि
कहासुनीकहा, सुनी आदि
कीङा-मकोङाकीङा, मकोङा आदि
कील-कांटाकील, कांटा आदि
कपङे-लत्तेकपङे, लत्ते आदि
करनी-भरनीकरनी, भरनी आदि
काम-काजकाम, काज आदि
कुरता-टोपीकुरता, टोपी आदि
कूङा-कचराकूङा, कचरा आदि
मारपीटमार, पीट आदि
मोटा-ताजामोटा, ताजा आदि
मोल-तोलमोल, तोल आदि
मिठाई-सिठाईमिठाई आदि
दिया बत्तीदीया (दीपक), बत्ती आदि
तिरसठतीन और साठ
हाथ-पाँवहाथ, पाँव आदि
भरा-पूराभरा, पूरा आदि
भाई-बिरादरभाई, बिरादर आदि
भूखा-प्यासानंगा, उघारा आदि
भूत-प्रेतभूत, प्रेत आदि
भूल-चूकभूल, चूक आदि
भला-चंगाभला, चंगा आदि
पान-वानपान आदि
पान-फूलपान, फूल आदि
पान-तम्बाकूपान, तम्बाकू आदि
पैंतीसपाँच और तीस
रहन-सहनरहन, सहन आदि
रोक-टोकरोक, टोक आदि
रोना-धोनारोना, धोना आदि
साँप-बिच्छूसाँप, बिच्छू आदि
साग-पातसाग, पात आदि
उल्टा-सुलटाउल्टा आदि
दाल-रोटीदाल, रोटी आदि
देख-भालदेख, भाल आदि
देखा-देखीदेखा, देखी आदि
चढ़ा-उतरीचढ़ा, उतरी आदि
चमक-दमकचमक, दमक आदि
चाय-पानीचाय, पानी आदि
चाय-वायचाय आदि
चाल-चलनचाल, चलन आदि
फल-फूलफल, फूल आदि
तीन-तेरहतीन, तेरह आदि
तन-बदनतन, बदन आदि
जंगल-झाङीजंगल, झाङी आदि
जी-जानजी, जान आदि
जीव-जन्तुजीव, जन्तु आदि
जैसा-तैसाजैसा, तैसा आदि
जलवायुजल, वायु आदि
नंगा-उघारानंगा, उघारा आदि
नाच रंगनाच, रंग आदि
अङोस-पङोसपङोस आदि
आमने-सामनेसामने आदि
आहार-निद्राआहार, निद्रा आदि
आस-पासपास आदि
टोपा – टाईटोपा, टाई आदि
आगा-पीछाआगा, पीछा आदि
अदला-बदलाबदला आदि
अगल-बगलबगल आदि
गंवार-संवारगंवार आदि
गोला-बारूदगोला, बारूद आदि
लंगङा-लूलालंगङा, लूला आदि
लीपा-पोतीलीपना, पोतना आदि
लेन-देनलेन, देन आदि
लूट-मारलूट, मार आदि

(3) वैकल्पिक द्वंद्व –

  • इस समास में बहुधा परस्पर विरोधी शब्दों का मेल होता है।
  • इस समास में दो शब्दों के बीच या अथवा आदि विकल्प सूचक अव्यय का लोप होता है।
वैकल्पिक द्वंद्व के उदाहरण
एक-दोएक या दो
धर्माधर्मधर्म या अधर्म
यश-अपयशयश या अपयश
घट-बढ़घट या बढ़
शीतोष्णशीत या उष्ण
शादी-गमीशादी या गमी
शस्त्रास्त्रशस्त्र या अस्त्र
ऊँच-नीचऊँच या नीच
इधर-उधरइधर या उधर
बीस-पच्चीसबीस से पच्चीस तक
कर्मधर्मकर्म या धर्म
कर्तव्या कर्तव्यकर्तव्य अथवा अकर्तव्य
मारपीटमार या पीट
थोङा-बहुतथोङा या बहुत
हानि-लाभहानि या लाभ
भला-बुराभला या बुरा
पाँच-दसपाँच से लेकर दस तक
पाप-पुण्यपाप या पुण्य
राग-विरागराग या विराग
सौ-दो सौसौ दो सौ तक
साग-पातसाग या पात
सुख-दुःखसुख या दुःख
उल्टा-सुल्टाउल्टा या सुल्टा
दो-चारदो से चार तक
दो-तीनदो से तीन तक
दस-बीसदस से बीस तक
दस-बारहदस से बारह तक
दस-पाँचदस से पाँच तक
जीवन-मरणजीवन या मरण
जात-कुजातजात या कुजात
नौ-दसनौ से दस तक
आठ-दसआठ से दस तक
आज-कलआज या कल
लाख-दो लाखलाख से दो लाख
लाभ-हानिलाभ या हानि
लाभालाभलाभ या अलाभ

द्वंद्व समास के सहचर

द्वंद्व समास में सहचर शब्दों का निर्माण होता है। द्वंद्व समास में तीन सहचर शब्द होते हैं –

(अ) एकार्थक सहचर शब्द – इसके निम्नलिखित उदाहरण हैं –

  • दीन-दुखी
  • हाट-बाजार
  • धन-दौलत
  • श्रद्धा-भक्ति।

(ब) विपरीतार्थक सहचर शब्द – इसके निम्नलिखित उदाहरण हैं –

  • हानि-लाभ
  • यश-अपयश
  • जय-पराजय
  • राजा-रंक
  • अमीर-गरीब।

(स) सजातीय सहचर शब्द – इसके निम्नलिखित उदाहरण हैं –

  • हाथ-पाँव
  • कुरता-टोपी
  • कागज-कलम
  • अस्त्र-शस्त्र
  • नाम-धाम।

निष्कर्ष :

आज के आर्टिकल में हमनें हिंदी व्याकरण के अंतर्गत समास टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए द्वन्द्व समास (Dvandva Samas) को विस्तार से पढ़ा। द्वन्द्व समास की परिभाषा (Dvandva Samas ki Paribhasha), द्वन्द्व समास के उदाहरण (Dvandva Samas ke Udaharan), द्वन्द्व समास की पहचान, को बहुत ही अच्छे ढंग से समझा है। आपकी कोई भी प्रतिक्रिया हो तो नीचे की तरफ कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

FAQ

1. द्वन्द्व समास किसे कहते है ?

उत्तर – जिस समास के दोनों ही पद प्रधान होते हैं, उसे द्वन्द्व समास कहते हैं।


2. द्वन्द्व समास के उदाहरण बताइये ?

उत्तर – द्वन्द्व समास के उदाहरण –

  • धनी-निर्धन – धनी और निर्धन
  • धनुर्बाण – धनुष और बाण
  • धूप-छाँव – धूप और छाँव
  • यश-अपयश – यश और अपयश
  • घी-दूध – घी और दूध
  • गाय-बैल – गाय और बैल
  • गाय-भैंस – गाय और भैंस
  • गौरीशंकर – गौरी और शंकर
  • गेंद-डंडा – गेंद और डंडा
  • शस्त्रास्त्र – शस्त्र या अस्त्र
  • ऊँच-नीच – ऊँच या नीच
  • इधर-उधर – इधर या उधर

3. द्वन्द्व समास के कितने भेद होते है ?

उत्तर – द्वन्द्व समास तीन प्रकार के होते है –
(1) इतरेतर द्वन्द्व
(2) समाहार द्वन्द्व
(3) वैकल्पिक द्वन्द्व।


4. इतरेतर द्वन्द्व किसे कहते है ?

उत्तर – दोनों पदों की प्रधानता इतरेतर द्वन्द्व की पहचान है। इतरेतर द्वन्द्व में ’और’ का लोप होता है तथा ऐसे संख्यावाची शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है जिनके दोनों ही पद संख्या का बोध कराने वाले होते हैं। यह इतरेतर द्वन्द्व होता है।


5. इतरेतर द्वन्द्व का एक उदाहरण बताइये ?

उत्तर – धन-दौलत – धन और दौलत।


6. समाहार द्वन्द्व किसे कहते है ?

उत्तर – जिस द्वन्द्व समास से उसके पदों के अर्थ और अर्थ के सिवा उसी प्रकार का और भी अर्थ सूचित हो या इस समास में ऐसे युग्म शब्द बनते हैं जिनसे दो पदों के अर्थ के अतिरिक्त कुछ और भी अर्थ निकलता है। यह समाहार द्वन्द्व होता है।


7. समाहार द्वन्द्व का एक उदाहरण बताइये ?

उत्तर – रुपया-पैसा – रुपया, पैसा आदि।


8. वैकल्पिक द्वंद्व किसे कहते है ?

उत्तर – इस समास में बहुधा परस्पर विरोधी शब्दों का मेल होता है। इस समास में दो शब्दों के बीच या अथवा आदि विकल्प सूचक अव्यय का लोप होता है। यह वैकल्पिक द्वंद्व समास होता है।


9. वैकल्पिक द्वंद्व का एक उदाहरण बताइये ?

उत्तर – एक-दो – एक या दो।

जरूर पढ़ें –

  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारय समास
  • अव्ययीभाव समास
  • बहुव्रीहि समास
पदबंध क्या है तत्सम व तद्भव शब्दपारिभाषिक शब्दावली
वचनहिंदी बारहखड़ी सीखेंप्रत्यय
शब्द शुद्धि ओर वाक्य शुद्धि के नियमशब्द भेदवाक्य रचना अन्वय
हिंदी पत्र लेखनसर्वनामहिंदी में लिंग बदलना सीखें
व्याकरण किसे कहते हैं लेटर क्या होता है  लिंग
कारक स्वर व्यंजन क्रिया
हिंदी मात्रा सीखेंहिंदी वर्णमाला चित्र सहितसंयुक्त व्यंजन कितने होते हैं ?
हिन्दी मुहावरेवर्ण-विच्छेद क्या होता है ?गुणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषणपरिमाणवाचक विशेषणसार्वनामिक विशेषण
अनेकार्थी शब्दविशेषणवाक्य शुद्धि
विलोम शब्दमुहावरे और लोकोक्ति में अंतरअव्यय के बारे मे जानें
शब्द समूह के लिए एक शब्द

वाक्य 

संज्ञा
कालभाषा किसे कहते हैतुकांत शब्द
तत्पुरुष समासअव्ययीभाव समाससमास
उपसर्गवाच्य : परिभाषा, भेद और उदाहरणविराम चिह्न क्या है
वर्ण किसे कहते हैनिश्चयवाचक सर्वनामसमुच्चयबोधक अव्यय
संधि हिंदी वर्णमाला 
Tweet
Share
Pin
Share
0 Shares
Previous Post

Reader Interactions

ये भी पढ़ें

  • My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register

    My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register

  • First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF

    First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF

  • Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game

    Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Subscribe Us Now On Youtube

Search

सम्पूर्ण हिंदी साहित्य हिंदी साहित्य एप्प पर

सैकंड ग्रेड हिंदी कोर्स जॉइन करें

ट्विटर के नए सीईओ

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Recent Posts

  • द्वन्द्व समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dwand samas
  • द्विगु समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Dvigu Samas
  • NTA UGC NET Hindi Paper 2022 – Download | यूजीसी नेट हिंदी हल प्रश्न पत्र
  • My 11 Circle Download – Latest Version App, Apk , Login, Register
  • First Grade Hindi Solved Paper 2022 – Answer Key, Download PDF
  • Ballebaazi App Download – Latest Version Apk, Login, Register, Fantasy Game
  • कर्मधारय समास – परिभाषा, उदाहरण, पहचान || Karmadharaya Samas
  • Rush Apk Download – Latest Version App, Login, Register
  • AJIO App Download – Latest Version Apk, Login, Register
  • अव्ययीभाव समास – परिभाषा, भेद और उदाहरण || Avyayibhav Samas

Categories

  • All Hindi Sahitya Old Paper
  • App Review
  • General Knowledge
  • Hindi Literature Pdf
  • hindi sahitya question
  • Motivational Stories
  • NET/JRF टेस्ट सीरीज़ पेपर
  • NTA (UGC) NET hindi Study Material
  • Uncategorized
  • आधुनिक काल साहित्य
  • आलोचना
  • उपन्यास
  • कवि लेखक परिचय
  • कविता
  • कहानी लेखन
  • काव्यशास्त्र
  • कृष्णकाव्य धारा
  • छायावाद
  • दलित साहित्य
  • नाटक
  • प्रयोगवाद
  • मनोविज्ञान महत्वपूर्ण
  • रामकाव्य धारा
  • रीतिकाल
  • रीतिकाल प्रश्नोत्तर सीरीज़
  • विलोम शब्द
  • व्याकरण
  • शब्दशक्ति
  • संतकाव्य धारा
  • संधि
  • समास
  • साहित्य पुरस्कार
  • सुफीकाव्य धारा
  • हालावाद
  • हिंदी डायरी
  • हिंदी पाठ प्रश्नोत्तर
  • हिंदी साहित्य
  • हिंदी साहित्य क्विज प्रश्नोतर
  • हिंदी साहित्य ट्रिक्स
  • हिन्दी एकांकी
  • हिन्दी जीवनियाँ
  • हिन्दी निबन्ध
  • हिन्दी रिपोर्ताज
  • हिन्दी शिक्षण विधियाँ
  • हिन्दी साहित्य आदिकाल

हमारा यूट्यूब चैनल देखें

Best Article

  • बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार
  • बेहतरीन हिंदी कहानियाँ
  • हिंदी वर्णमाला
  • हिंदी वर्णमाला चित्र सहित
  • मैथिलीशरण गुप्त
  • सुमित्रानंदन पन्त
  • महादेवी वर्मा
  • हरिवंशराय बच्चन
  • कबीरदास
  • तुलसीदास

Popular Posts

Net Jrf Hindi december 2019 Modal Test Paper उत्तरमाला सहित
आचार्य रामचंद्र शुक्ल || जीवन परिचय || Hindi Sahitya
तुलसीदास का जीवन परिचय || Tulsidas ka jeevan parichay
रामधारी सिंह दिनकर – Ramdhari Singh Dinkar || हिन्दी साहित्य
Ugc Net hindi answer key june 2019 || हल प्रश्न पत्र जून 2019
Sumitranandan pant || सुमित्रानंदन पंत कृतित्व
Suryakant Tripathi Nirala || सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

Footer

हिंदी व्याकरण

 वर्ण विचार
 संज्ञा
 सर्वनाम
 क्रिया
 वाक्य
 पर्यायवाची
 समास
 प्रत्यय
 संधि
 विशेषण
 विलोम शब्द
 काल
 विराम चिह्न
 उपसर्ग
 अव्यय
 कारक
 वाच्य
 शुद्ध वर्तनी
 रस
 अलंकार
 मुहावरे लोकोक्ति

कवि लेखक परिचय

 जयशंकर प्रसाद
 कबीर
 तुलसीदास
 सुमित्रानंदन पंत
 रामधारी सिंह दिनकर
 बिहारी
 महादेवी वर्मा
 देव
 मीराबाई
 बोधा
 आलम कवि
 धर्मवीर भारती
मतिराम
 रमणिका गुप्ता
 रामवृक्ष बेनीपुरी
 विष्णु प्रभाकर
 मन्नू भंडारी
 गजानन माधव मुक्तिबोध
 सुभद्रा कुमारी चौहान
 राहुल सांकृत्यायन
 कुंवर नारायण

कविता

 पथिक
 छाया मत छूना
 मेघ आए
 चन्द्रगहना से लौटती बेर
 पूजन
 कैदी और कोकिला
 यह दंतुरित मुस्कान
 कविता के बहाने
 बात सीधी थी पर
 कैमरे में बन्द अपाहिज
 भारत माता
 संध्या के बाद
 कार्नेलिया का गीत
 देवसेना का गीत
 भिक्षुक
 आत्मकथ्य
 बादल को घिरते देखा है
 गीत-फरोश
Copyright ©2020 HindiSahity.Com Sitemap Privacy Policy Disclaimer Contact Us